मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी को उनके जन्मदिन पर CM शिवराज ने केन बेतवा लिंक की भूमि पूजन के लिए किया इनवाइट, तीसरी बार आ सकते हैं बुंदेलखंड - मध्यप्रदेश की ताजा खबर

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बुंदेलखंड आ सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें केन बेतवा लिंक के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले भी पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश आए थे. आज बीना दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशीला रखी. उसी दौरान सीएम ने उन्हें अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड आने का न्योता दिया है.

Cm shivraj invite pm narendra modi
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केन- बेतवा लिंक के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 3:52 PM IST

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही तीसरी बार बुंदेलखंड के दौरे पर आ सकते हैं. बीना दौरे पर रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशीला रखने पहुंचे पीएम मोदी को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केन- बेतवा लिंक के भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया है. इस मौके पर पीएम मोदी को सीएम शिवराज सिंह ने उनके जन्मदिन (17 सितंबर) की शुभकामनाएं दी और उन्हें फिर से बुंदेलखंड आने का न्योता दिया. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर आए थे और यहां उन्होंने बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी.

आमंत्रण देते हुए क्या बोले सीएम शिवराज सिंह: मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दी, जिससे बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन की सिंचाई होगीं. कांग्रेस ने कभी इतनी सिंचाई की व्यवस्था नहीं की. अंग्रेजों से लेकर कांग्रेस के कार्यकाल में साढ़े सात लाख हेक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था थी, जो अब 65 लाख हेक्टेयर पहुंच गई है. मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि वह फिर बुंदेलखंड आए और केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करें."

ये भी पढ़ें...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई:इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज 14 सितंबर है और 17 सितंबर को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में थे और कूनो पालनपुर आए थे. आज फिर जन्मदिन के पहले प्रधानमंत्री हमारे बीच हैं. प्रधानमंत्री का जीवन उनके लिए है, जिनका कोई नहीं है. अपने लिए सभी जीते हैं , प्रधानमंत्री देश और जनता के लिए जीते हैं. आज उन्होंने देश का दुनिया भर में गौरव बढ़ाया है.

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दिया बुंदेलखंड आने का न्योता
बता दें, पीएम सागर जिले के बीना में स्थित बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर में भूमि पूजन करने पहुंचे. यह परियोजना 49 हजार करोड़ की है और अगले 5 साल में यहां कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जाएगा. इससे सवा दो लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 14, 2023, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details