सागर। एमपी की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. यहां डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कामर्स डिपार्टमेंट में एक लड़के ने क्लास में ही लड़की की पिटाई कर दी. पिछले कई दिनों से लड़का- लड़की के लिए परेशान कर रहा था और छेड़खानी करता था. आज उसने न सिर्फ लड़की को क्लास में ही पीटा, बल्कि जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद जब विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने लड़के के बैग की तलाशी ली, तो लड़के के बैग में पिस्टल मिला है. घटना के बाद छात्रा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है मामला:आज डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट म़े उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब यूनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट के बी कॉम फर्स्ट ईयर के क्लासरूम एक छात्र ने छात्रा की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी. जब विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची, तब जाकर हंगामा थमा. इस दौरान लड़के की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से पिस्टल निकली. तब मामले की गंभीरता देखते हुए सिविल लाइन थाना को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस छात्र को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है.
एमपी की सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के पास से मिली पिस्टल, पीड़ित छात्रा बोली- रोजाना छेड़ता है, जान से मारना चाहता था
Pistol Recover from Sagar Central University Student: मध्यप्रदेश की एकमात्र यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. यहां कॉमर्स डिपार्टमेंट के एक लड़ने ने न सिर्फ लड़की की पिटाई, बल्कि उसके साथ छेड़खानी भी करता था. उसने लड़की से हाथापाई के साथ- साथ जान से मारने की धमकी दी. वहीं, आरोपी छात्र से बंदूक भी बरामद की गई है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 11, 2023, 7:08 PM IST
ये भी पढ़ें...
- Elderly Man Burn Cafe In MP: लड़कियों का सिगरेट पीता देख बुजुर्ग को आया गुस्सा, जला दिया कैफे, जानें पूरा मामला
- NIA Raid in Bhopal: NIA ने जिन पिता-पुत्र को PFI कनेक्शन के चलते उठाया, वह दोनों टीचर, पड़ोसियों से नहीं रखते थे मेलजोल
कई दिनों से छात्रा को कर रहा परेशान:वहीं पीड़ित छात्रा ने भी सिविल लाइन थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा का कहना है कि ये लड़का हमेशा कमेंट करता है और छेडख़ानी करता है. कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है. आज भी क्लासरूम में परेशान कर रहा था. मैने विरोध किया तो उसने मुझे पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी:सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंद आजाद का कहना है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने सूचना दी थी. कॉमर्स डिपार्टमेंट के एक स्टूडेंट के बैग में पिस्तौल निकाली है. सूचना पर हमारी टीम यूनिवर्सिटी पहुंची थी और लड़के मोहित पांडे को थाने लेकर आए हैं. उससे पूछताछ कर रहे हैं कि ये पिस्तौल उसे कहां से मिली और क्यों लेकर आया था. वही लड़की से मारपीट के मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं. लड़की ने भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी. अभी हम लड़के और लड़की से पूछताछ कर रहे हैं.