सागर। किसानों को कहना था कि समर्थन मूल्य के अनुसार उनकी मक्का और सोयाबीन की फसल खरीदी जाए, लेकिन व्यापारी इसके लिए तैयार नहीं थे. आरोप है कि किसानों से गालीगलौज और अभद्रता की गई. इससे नाराज होकर किसानों ने सागर-बीना मार्ग जाम कर दिया. हालांकि बाद मौके पर पहुंचे सागर एसडीएम ने किसानों और मंडी सचिव की बात करवाई. तब जाकर करीब 4 घंटे बाद किसानों ने जाम खोला.
व्यापारियों पर गालीगलौज का आरोप :मंडी में खरीफ की फसल बेचने आए किसान फसलों के उचित दाम ना मिलने और समर्थन मूल्य पर खरीदी ना होने पर आगबबूला हो गये. किसानों ने मंडी परिसर में जमकर हंगामा किया. व्यापारियों की मनमानी से नाराज किसानों ने सागर बीना मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया. जिसके चलते करीब दो घंटे तक बीना मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रहीं. नाराज किसानों ने समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग करने और गालीगलौज के विरोध में कृषि उपज मंडी के बाहर आकर सागर-बीना हाईवे पर चक्का जाम कर दिया.