मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का सियासी प्रयोग, सागर की 8 सीटों पर चार महिलाओं को टिकट, दिग्गज मंत्रियों के खिलाफ युवा महिला प्रत्याशी चुनाव में मैदान में

MP Assembly 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से पूरे प्रदेश में चर्चा जोरों पर है. इस बार कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस चुनावी मैदान में है. इधर, सागर जिले से भी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. यहां की 8 सीटों पर 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है. दिग्गज मंत्रियों के सामने युवा महिला प्रत्याशियों को उतारा गया.

MP Assembly 2023
कांग्रेस ने सागर जिले में उतारी चार महिला उम्मीदवार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 9:47 PM IST

सागर।इसे संयोग तो कतई नहीं कहा जा सकता है, लेकिन कमलनाथ का एक सियासी प्रयोग जरूर मान सकते हैं. बुंदेलखंड के इकलौते संभागीय मुख्यालय सागर पर कमलनाथ ने प्रयोग किया है. उन्होंने सागर विधानसभा की आठ सीटों में से 4 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को टिकट दिए है. महिला प्रत्याशियों के जरिए जातिगत समीकरण साधने के साथ साथ भाजपा के दिग्गज मंत्रियों के खिलाफ भी युवा महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इन चारों में जातिगत समीकरण साधने की कोशिश भी की गईं हैं. जिनमें जैन, राजपूत, कुर्मी और एस सी महिला को टिकट दिया गया है. लगातार 8 जीत के बाद 9 वीं बार चुनाव मैदान में कूंदे गोपाल भार्गव के सामने युवा जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल को उम्मीदवार बनाया है, जो कुर्मी समुदाय से आती हैं. वहीं शिवराज सिंह के करीबी भूपेन्द्र सिंह के सामने युवा चेहरा रक्षा सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है. जो राजपूत समुदाय से आती है. कमलनाथ के इस प्रयोग के चलते बुंदेलखंड में दिलचस्प मुकाबला देखने मिलेगा.

सागर में 8 सीटों में से 50 फीसदी महिला उम्मीदवार:सागर जिले की बात करें तो यहां बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा 8 विधानसभा सीट है. इन आठों विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 4 पुरूष और 4 महिला प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. गुरूवार देर रात आई सूची में सागर की बची हुई सीटों पर कांग्रेस ने महिलाप प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. सागर से निधि जैन को प्रत्याशी बनाया गया है, जो 2022 में कांग्रेस के टिकट पर महापौर चुनाव लड़ा था, हालांकि चुनाव हार गई थी.

अब उनका मुकाबला उनके जेठ शैलेन्द्र जैन से होने जा रहा है, जो भाजपा के प्रत्याशी है. शिवराजसिंह के करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की विधानसभा खुरई से कांग्रेस ने युवा चेहरा सुश्री रक्षा सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया है. रक्षासिंह राजपूत मंत्री भूपेन्द्र सिंह की खिलाफत के लिए जानी जाती है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के सामने कुर्मी समुदाय की ज्योति पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है, जो फिलहाल सागर जिला पंचायत की सदस्य भी है. वहीं, बीना विधानसभा से निर्मला सप्रे को उम्मीदवार बनाया है, जो 2018 में महज 492 वोटों से चुनाव हार गई थीं.

आधी आबादी के साथ जातिगत समीकरण साधे:सागर जिले में कांग्रेस के घोषित टिकट पर गौर करें तो 8 विधानसभा सीट में 4 पुरूष और 4 महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है. इस तरह सागर जिले में महिलाओं को टिकट वितरण में 50 फीसदी आरक्षण मिला है. कमलनाथ ने इस प्रयोग में जातिगत समीकरण साधने की कोशिश भी की है. जिन चार महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है, उनके साथ जातिगत समीकरण भी साधने की कोशिश की है.

सागर से महिला जैन प्रत्याशी निधि जैन, खुरई से राजपूत महिला प्रत्याशी रक्षा सिंह राजपूत, रहली से कुर्मी महिला प्रत्याशी ज्योति पटेल और बीना से एससी महिला प्रत्याशी निर्मला सप्रे को मैदान में उतारा है. बुंदेलखंड में विशेष रूप से कुर्मी और जैन जाति के समीकरण साधने के लिए टिकट दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें...

दिग्गजों के सामने नए नवेले महिला चेहरे:बुंदेलखंड के दिग्गज मंत्रियों के सामने कमलनाथ ने जो सियासी प्रयोग किया है. उसमें कद्दावर मंत्रियों के सामने नए नवेले महिला चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है. रहली से ज्योति पटेल मंत्री गोपाल भार्गव के सामने चुनाव लड़ेगी. गोपाल भार्गव 1985 से लगातार रहली से चुनाव जीत रहे हैं और अब तक 8 चुनाव जीत चुके है और मौजूदा विधानसभा चुनाव में 9 वां चुनाव लडने जा रहे हैं. उनके सामने दो बार से सागर जिला पंचायत सदस्य चुनी जा रही, ज्योति पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

दरअसल रहली में कुर्मी मतदाताओं की संख्या करीब 45 हजार है. इसी को जातीय आधार बनाकर ज्योति पटेल को टिकट दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस 1993, 1998, 2008 में गोपाल भार्गव के खिलाफ कुर्मी उम्मीदवार उतार चुकी है और सभी को हार का सामना करना पड़ा. पहली बार कुर्मी महिला को मैदान में उतारकर भार्गव का विजयरथ रोकने की कोशिश की गयी है. वहीं दूसरी तरफ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह जो शुरूआत से कांग्रेस के निशाने पर है. उनके खिलाफ सुश्री रक्षा सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया गया है. रक्षा सिंह राजपूत की छवि मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रताडित महिला की छवि है. यहां भी कमलनाथ ने दांगी ठाकुर के सामने राजपूत ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details