सागर। बेमौसम हो रही बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की हालत बिगड़ रही है. रबी की फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. जिले में बड़े पैमाने पर उद्यानिकी फसल में प्याज का उत्पादन किसान करते हैं, लेकिन पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की गर्मी के सीजन की प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं अभी तक प्रशासन की ओर से राजस्व मंत्री के इलाके में ही सर्वे नहीं किया गया है. इस बात से नाराज होकर किसानों ने सोमवार को जैसीनगर तहसील कार्यालय में सड़ी हुई प्याज फैला कर धरना दिया और भजन गाकर शिवराज सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की.
नाराज किसानों ने तहसील परिसर में फैलाई प्याज: पिछले दिनों बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से राजस्व मंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर तहसील के किसानों की प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. हालत ये है कि प्याज उत्पादक किसान को सूझ नहीं रहा है कि आखिर वो क्या करें, क्योंकि उसकी प्याज की फसल सड़ गई और खराब फसल का सर्वे तक नहीं हुआ. इसी बात से परेशान भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के बैनर तले इलाके के किसान प्याज की बोरियां लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां तहसील परिसर में प्याज फैलाकर जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग थी कि उनकी खराब हुई प्याज की फसलों का सरकार सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें.