सागर।जिले के रहली पुलिस थाना के कांसल पिपरिया गांव में कुत्ता भौंकने पर पड़ोसियों में इतना बड़ा विवाद हो गया कि एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए. जिनमें पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. मंगलवार शाम को हुए विवाद के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर बलवा और मारपीट का मामला दर्ज किया है. विवाद की वजह सिर्फ इतनी बताई जा रही है कि पालतू कुत्ता पड़ोसी को भौंकने लगा तो वह अपने परिजनों को ले आया और कुत्ते के मालिक के परिवार पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया.
ऐसे बढ़ा विवाद :रहली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5 बजे नारायण पटेल का पालतू कुत्ता घर के बाहर था. तभी पड़ोस में रहने वाले रामजी लोधी घर के सामने से गुजरे तो नारायण पटेल का पालतू कुत्ता देखकर भौंकने लगा. कुत्ते के भौंकने पर रामजी लोधी गालियां बकने लगा. नारायण पटेल ने रामजी लोधी को गाली देने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी बात से खफा रामजी लोधी घर गया और परिवार के करीब 10 सदस्यों के साथ कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड लेकर आ गये और नारायण पटेल और उनके परिजनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.