सागर।लगातार बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर जहरीले जीव-जंतु परेशानी का सबब बन गए हैं. दरअसल, इन दिनों जहां रात और सुबह के समय ठंड का माहौल है तो दिन में तेज गर्मी और उमस के हालात बन जाते हैं. ऐसे में जहरीले जीव-जंतु ठंडक की तलाश में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. इन्हीं हालातों के बीच गुरुवार रात को सागर के मकरोनिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के जवानों की बैरक में एक कोबरा प्रजाति के सांप ने डेरा जमा लिया.
तुरंत बुलाया स्नैक कैचर को :जैसे ही जवानों की नजर कोबरा पर पड़ी तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. अधिकारियों ने स्नैक कैचर अकील बाबा को मौके पर बुलाया. पुलिस जवानों ने बताया कि गुरुवार देर शाम वे लोग बैरेक में पहुंचे तो साक्षात काल से सामना हो गया. बैरक की अलमारी में एक कोबरा सांप डेरा जमाए बैठा था. बैरक के अंदर अल्मारी में कोबरा सांप को देखते हुए जवानों में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्नैक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया. अकील बाबा ने जाकर देखा तो कोबरा अलमारी में फन फैलाये बैठा था. अकील बाबा ने काफी मशक्कत के जरिए कोबरा पर काबू पाया. कोबरा के पकडे़ जाने के बाद पुलिस के जवानों ने राहत की सांस ली.