सागर।बुंदेलखंड के पन्ना टाइगर रिजर्व का बहुत बड़ा हिस्सा केन बेतवा लिंक के कारण डूब में जा रहा है. इसलिए पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों को धीरे-धीरे नौरादेही टाइगर रिजर्व ट्रांसफर करने की तैयारी है. फिलहाल टाइगर रिजर्व बनने के बाद पहली बार नए साल के जश्न के लिए कई तैयारियां टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने की है. इसी साल 20 सितम्बर 2023 को अस्तित्व में आए रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व यानी नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य अब चर्चा में है. दमोह जिले के दुर्गावती वन्य जीव अभ्यारण को मिलाकर रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नाम से अधिसूचना जारी कर दी है. वन्यजीव अभ्यारण्य के बाद इस इलाके को टाइगर रिजर्व की तरह विकसित किया जा रहा है. खास बात ये है कि ये टाइगर रिजर्व सागर, दमोह और नगसिंहपुर जिले में एक त्रिकोण के आकार में फैला है. वहीं टाइगर रिजर्व का ईको सेंसटिव जोन जबलपुर की सीमा को भी छूता है. Nauradehi Tiger Reserve
क्या खास है टाइगर रिजर्व में :टाइगर रिजर्व में टाइगर के अलावा नीलगाय, चीतल, सांभर, चिंकारा, काला हिरण और लंगूर के अलावा रेप्टाइल में कछुआ, छिपकली, मगरमच्छ और कई प्रजाति के सांप देखने मिलेंगे. यहां दुर्लभ पक्षियों में स्पॉटेड ग्रे कीपर के अलावा बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. जिनमें गिद्ध, किंगफिशर, पेटेंड, ग्रे हेरान और काफी संख्या में हिमालयन ग्रिफन के अलावा पैट्रिज और कबूतर भी मिलते हैं. यहां पैंथर, भारतीय भेड़िया, जंगली कुत्ता, ग्रे फॉक्स, हाइना और स्लॉथ बियर आसानी से देखने मिल जाते हैं. Nauradehi Tiger Reserve
बाघों की संख्या पहुंची 19 :नौरादेही टाइगर रिजर्व बनने के पहले बाघों की संख्या 15 पहुंच चुकी थी और अब 19 हो गयी है. टाइगर रिजर्व बनने के बाद पिछले दिनों एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया. मदर आफ नौरादेही कही जाने वाली बाघिन राधा की बेटी N-112 ने चार शावकों को जन्म दिया है. गौरतलब है कि नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य में 2011 तक बाघ थे, लेकिन फिर विलुप्त हो गए थे. ऐसे में 2018 में राष्ट्रीय बाघ परियोजना के अंतर्गत नौरादेही बाघिन राधा और बाघ किशन को बसाया गया। नौरादेही के माहौल में रच बस जाने के बाद बाघ किशन से बाघिन राधा ने पहली बार तीन शावकों को जन्म दिया था. जिनमें दो मादा और एक नर था. अब राधा और किशन की बेटी N-112 ने चार शावकों को जन्म दिया है. Nauradehi Tiger Reserve