मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में घर से भागे प्रेमी जोड़े को पुलिस पकड़ कर लाई थाने, फांसी पर लटका मिला युवक का शव - जैसीनगर थाने में लड़के ने सुसाइड किया

प्रेम प्रसंग में घर से भागे लड़का लड़की को घरवाले समझाकर वापस लाए. जहां पूछताछ के दौरान जैसीनगर थाने पर रुके लड़के ने सुसाइड कर लिया. वहीं मतृक के पिता ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि सागर एएसपी का कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर युवक को जैसीनगर से सागर लाए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. (sagar news) (boy and girl run away from home in love affair) ( boy suicide in Jaisinagar police station)

boy suicide in Jaisinagar police station
थाने में फांसी पर लटका मिला लड़का

By

Published : Nov 1, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 9:35 PM IST

सागर। जिले के जैसीनगर थाना के गार्ड रूम में एक लड़के ने फांसी लगा ली. युवक लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी था. युवक के पिता ने पुलिस और लड़की के परिजनों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. लड़का और लड़की को मंगलवार तड़के जैसीनगर पुलिस भोपाल से लाई थी. दरअसल प्रेम प्रसंग के मामले में लड़के और लड़की घर से भागे थे और आज सुबह ही पुलिस दोनों को वापस लेकर आई थी. (sagar news) (boy and girl run away from home in love affair)

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

क्या है मामला:जैसीनगर थाना के सेमरा गोपालमन गांव के रहने वाले राजू पटेल के बेटे क्रीतेश पटेल और बमोरी गांव की लड़की घर से भाग गए थे. इस मामले में क्रीतेश पटेल पर जैसीनगर थाना में लड़की का अपहरण करने का केस दर्ज हुआ था. मृतक के पिता राजू पटेल ने बताया कि दोनों युवक-युवती आपस में प्रेम करते थे और घर भाग गए थे. दोनों को वापस लाने के लिए वह खुद पुलिस के साथ भोपाल गए थे. जहां आज सुबह करीब 4 बजे भोपाल से दोनों को साथ में लेकर आए थे. सुबह तक लड़का ठीक था और उसकी तबीयत भी खराब नहीं थी. वहीं दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे थे. करीब 12 बजे जब थाने में युवक और युवती के परिजन मौजूद थे. पुलिस ने युवक के परिजनों को शाम को आने का कह कर घर जाने कह दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद पिता को सागर से सूचना मिली कि उनके बेटे की तबीयत जैसीनगर थाने में बिगड़ गई थी. इसलिए उसको सागर लाए थे, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के पिता राजू पटेल ने आरोप लगाया है कि पुलिस और लड़की के परिजनों ने लड़के को मारा-पीटा और फांसी पर लटका कर मार दिया है.

थाने में फांसी पर लटका मिला युवक का शव

प्रेमिका ने थाने के टॉयलेट में खाया जहर

पुलिस के पास नहीं कोई जवाब:इस मामले में एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर का कहना है कि एक संदेही को थाने में बिठा कर रखा गया था, जिसकी तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. जबकि जैसीनगर थाना में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पंखे के हुक से तौलिया के जरिए फांसी लगाई गई है. (sagar news) (boy and girl run away from home in love affair) ( boy suicide in Jaisinagar police station)

Last Updated : Nov 1, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details