सागर। आस्था, तर्क और विज्ञान से परे होती है कभी-कभी परिस्थितियां इसे अंधविश्वास का नाम देती हैं लेकिन भक्ति भाव और आस्था में डूबे लोग तर्क और विज्ञान से परे ईश्वर में अपनी आस्था के चलते विश्वास नहीं करते हैं. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सागर के गोपालगंज इलाके के एक घर में देखने मिल रहा है. जहां रसोईघर के फ्रिज में बर्फ ने बाबा अमरनाथ की तरह आकार ले लिया है और घर के लोग इसे सावन के महीने में चमत्कार मानकर भक्ति भावना मे लीन हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, जिस घर में ये घटना घटी है, उनका दावा है कि पिछले 15 साल से सावन के महीने में उनके फ्रिज में बाबा अमरनाथ खुद प्रकट हो जाते हैं और उनका परिवार पूरे सावन के महीने तक उनकी भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा अर्चना करता है.
पिछले 15 साल से हो रही है ये घटना:सागर के गोपालगंज इलाके में सावन के महीने में एक चर्चा चारों तरफ छाई हुई है दरअसल गोपालगंज में रहने वाले पवन मिश्रा के घर पर उनके फ्रिज के फ्रीजर में जमी हुई बर्फ ने बाबा अमरनाथ की तरह आकार ले लिया है. फ्रीजर में बनी आकृति को पवन मिश्रा और उनके परिवार के लोग भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं और उनका मानना है कि बाबा अमरनाथ स्वयं उनके घर प्रकट हुए हैं. एक तरफ सावन का महीना और दूसरी तरफ बाबा अमरनाथ के दर्शन को लेकर उनके परिवार के लोग भक्ति भाव में लीन हैं और फ्रीजर में बनी बाबा अमरनाथ की आकृति विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके घर उनके रिश्तेदारों और जान पहचान वाले बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं सावन के महीने में पवन मिश्रा किधर किसी शिवालय की तरह हलचल बनी रहती है.