मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन में बाबा अमरनाथ का आनोखा चमत्कार: फ्रिज की बर्फ में दिए दर्शन, पूजा करने श्रद्धालुओं का लगा तांता - भगवान शिव की पूजा अर्चना

Baba Amarnath in Fridge: पिछले 15 साल से सावन के महीने में गोपालगंज इलाके में पवन मिश्रा के घर के फ्रिज में बर्फ बाबा अमरनाथ की तरह आकृति ले लेता है और फिर गोपालगंज के पवन मिश्रा का घर किसी शिवालय की तरह भक्तों की भीड़ से भर जाता है. बाबा अमरनाथ के भक्त और सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन हो जाते हैं

baba amarnath ice shivling
फ्रिज वाले बाबा बर्फानी

By

Published : Jul 14, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 10:40 AM IST

सावन में बाबा अमरनाथ का आनोखा चमत्कार

सागर। आस्था, तर्क और विज्ञान से परे होती है कभी-कभी परिस्थितियां इसे अंधविश्वास का नाम देती हैं लेकिन भक्ति भाव और आस्था में डूबे लोग तर्क और विज्ञान से परे ईश्वर में अपनी आस्था के चलते विश्वास नहीं करते हैं. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सागर के गोपालगंज इलाके के एक घर में देखने मिल रहा है. जहां रसोईघर के फ्रिज में बर्फ ने बाबा अमरनाथ की तरह आकार ले लिया है और घर के लोग इसे सावन के महीने में चमत्कार मानकर भक्ति भावना मे लीन हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, जिस घर में ये घटना घटी है, उनका दावा है कि पिछले 15 साल से सावन के महीने में उनके फ्रिज में बाबा अमरनाथ खुद प्रकट हो जाते हैं और उनका परिवार पूरे सावन के महीने तक उनकी भक्ति भाव और विधि विधान से पूजा अर्चना करता है.

फ्रिज वाले बाबा बर्फानी

पिछले 15 साल से हो रही है ये घटना:सागर के गोपालगंज इलाके में सावन के महीने में एक चर्चा चारों तरफ छाई हुई है दरअसल गोपालगंज में रहने वाले पवन मिश्रा के घर पर उनके फ्रिज के फ्रीजर में जमी हुई बर्फ ने बाबा अमरनाथ की तरह आकार ले लिया है. फ्रीजर में बनी आकृति को पवन मिश्रा और उनके परिवार के लोग भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं और उनका मानना है कि बाबा अमरनाथ स्वयं उनके घर प्रकट हुए हैं. एक तरफ सावन का महीना और दूसरी तरफ बाबा अमरनाथ के दर्शन को लेकर उनके परिवार के लोग भक्ति भाव में लीन हैं और फ्रीजर में बनी बाबा अमरनाथ की आकृति विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके घर उनके रिश्तेदारों और जान पहचान वाले बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं सावन के महीने में पवन मिश्रा किधर किसी शिवालय की तरह हलचल बनी रहती है.

फ्रिज वाले बाबा बर्फानी

Also Read

पिछले 15 साल से चल रहा है सिलसिला:तारीफ की बात ये है कि पवन मिश्रा के घर पर फ्रीजर में बनी बाबा अमरनाथ की आकृति पहली बार बनी हो. बताया जा रहा है कि पिछले 15 साल से सावन के महीने में गोपालगंज इलाके में पवन मिश्रा के घर के फ्रिज में बर्फ बाबा अमरनाथ की तरह आकृति ले लेता है और फिर गोपालगंज के पवन मिश्रा का घर किसी शिवालय की तरह भक्तों की भीड़ से भर जाता है. बाबा अमरनाथ के भक्त और सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन रहने वाले लोग यह मानकर दर्शन करने चले जाते हैं कि बाबा अमरनाथ के दर्शन करना काफी कठिन है तो यही उनके दर्शन कर लिए जाएं सुबह शाम लोग पवन मिश्रा के घर पहुंचकर फ्रिज में बाबा अमरनाथ की आकृति की पूजा भी करते हैं. फ्रिज में अमरनाथ की आकृति की उत्पत्ति को लेकर पवन मिश्रा से बात की, तो उनका कहना था कि पिछले 15 सालों से हर साल सावन के महीने में भगवान अमरनाथ की उत्पत्ति होती है और हम फ्रिज में बाबा अमरनाथ की आकृति को भगवान शिव का स्वरूप मानकर हम उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं.

Last Updated : Jul 14, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details