सागर।जिले के गौरझामर कस्बे में निवास करने वाले संजय जैन घुरा और संगीता जैन की पुत्री अनीशा जैन ने कमाल कर दिखाया है. अनीशा जैन का जन्म 11 फरवरी 1997 को गौरझामर में हुआ था. दादाजी स्कूल में शिक्षक हैं. बचपन से ही दादाजी अनीशा को अच्छी पढाई के लिए प्रेरित करते थे. अनीशा ने स्कूली शिक्षा गौरझामर में लेने के बाद कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की और एमपीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. अनीशा जैन के तीन भाई हैं, जो एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. तीनों भाई बहन ने मिलकर पढाई की और अनीशा को सफलता हासिल हुई है.
डीएसपी बनने का सपना सच :अनीशा जैन बताती है कि वह बचपन से ही डीएसपी बनना चाहती थी. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने डीएसपी बनने के लक्ष्य के साथ एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की. अनीशा का कहना है कि उन्हें भरोसा नहीं था कि पहले ही प्रयास में अपना सपना हासिल कर लेंगी. उन्होंने पहले ही प्रयास में डीएसपी पद पर चयनित होकर अपना सपना पूरा कर लिया. अनीशा के घर पर पढाई और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर काफी अच्छा माहौल है.