मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar News: खेत पर खेल रहे बच्चे बिना मुंडेर के कुंए में डूबे, दोनों की मौत

सागर जिले जैसीनगर में कुएं में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों खेत में मौजूद कुएं में नहाने गए थे. जानकारी के अनुसार कुआं खुला हुआ था. दोनों बच्चों की उम्र 10-11 साल के बीच थी. दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

sagar news
सागर में कुएं में डूबने से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Apr 9, 2023, 8:51 PM IST

सागर। जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में एक हादसे में दो किशोरों की कुएं में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के दो अलग-अलग परिवारों के 2 बच्चे गांव के ही एक खेत में खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों किशोर खेत में बने कुएं में नहाने के लिए चले गए. कुआं में नहाते हुए दोनों गहराई में चले गए और डूब गए. आसपास कोई मौजूद ना होने के कारण बच्चों के डूबने का पता तब चला, जब बच्चों की तलाश शुरू की गई और तलाशी के दौरान कुएं में दोनों के शव नजर आए. जिस कुएं में डूबने से दोनों किशोरों की मौत हुई वह कुंआ बिना मुंडेर का था और पिछले दिनों इंदौर के बावड़ी हादसे के बाद सरकार ने ऐसे कुएं, बावड़ी और बोरवेल्स को ढकने के सख्त निर्देश दिए थे.

खेत पर खेलने गए थे दोनों किशोर:जिले के जैसीनगर थाना इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है. जैसीनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसा गांव के रहने वाले 10 और 11 वर्षीय दोनों किशोर गांव के पास एक खेत पर खेलने गए थे. दोनों बच्चे खेलते-खेलते ही खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में नहाने चले गए और कुंए में दोनों बच्चे डूब गए. जब दोनों बहुत देर तक नजर नहीं आए, तो परिजनों ने आसपास दोनों की तलाश शुरू की. इसी दौरान कुंए के बाहर बच्चों के कपड़े दिखे, तो परिजनों को शक हुआ और कुएं में देखा तो दोनों बच्चों के शव नजर आए. हादसे की परिस्थितियां देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों किशोर जब डूबे, तब आस पास कोई नहीं था. इसलिए दोनों के डूबने की जानकारी किसी को नहीं लगी. जब बच्चे काफी देर नजर नहीं आए और परिजनों ने ढूंढा, तब तक बच्चे दम तोड़ चुके थे. हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई और इलाके में गमगीन माहौल हो गया. दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read:संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

हादसे के वक्त कोई नहीं था मौजूद:जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के बांसा गांव में एक खेत में बने कुंए में दो नाबालिग लड़को के डूबने की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी लगते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शव कुंए के बाहर निकाले. प्रथम दृष्टया बच्चों की कुंए में डूबने से बच्चों की मौत हुई है. खेत में बना कुंआ बिना मुंडेर का था. फिलहाल मामले पर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details