सागर।कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए सागर विधायक निवास पर 11 कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कार्तिक माह में आराधना करने वाली महिलाओं ने कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ में आहुति दी. साथ ही विधायक शैलेन्द्र जैन और उनकी पत्नी अनु जैन ने भी आहुति देते हुए पूजा अर्चना की. वही विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस यज्ञ से कोरोना खत्म होने के लिए प्रार्थना की गई.
सागर: विधायक ने अपने घर में कोरोना से मुक्ति के लिए किया यज्ञ, महिलाएं भी हुई शामिल - 11 कुंडी यज्ञ का आयोजन
सागर में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए सागर विधायक निवास पर 11 कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्तिक माह में आराधना करने वाली महिलाओं ने कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ में आहुति दी. जिसमें विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी पत्नी भी शामिल हुई.
कोरोना खत्म होने के लिए यज्ञ
इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जहां चारों तरफ संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. वही लोग अपने-अपने स्तर पर करुणा से बचाव के प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में धर्म के माध्यम से भी अनेकों यज्ञ हवन करा कर लोगों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सनातन धर्म में यज्ञ हवन कर ईश्वर से रक्षा की प्रार्थना की जाती रही है. लेकिन यह भी सत्य है कि फिलहाल कोरोना से बचने के लिए मास्क सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है.