सागर/इंदौर।सागर के गौरझामर थाना के उमरखोय गांव से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अधेड़ की हत्या तलवार से कर दी. बताया जा रहा है कि अधेड़, युवक की पत्नी पर गंदी नजर रखता था और दोनों के बीच इस बात को लेकर पहले भी विवाद हुआ था. हाल ही में गुरुवार को खेत की बागड़ में आग लगाए जाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद पुरानी रंजिश को देखते हुए युवक ने अधेड़ पर तलवार से हमला कर दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर जंगल में भाग गया था. गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंदौर में एक पति ने पत्नी की सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी. इस घटना का सीसीटीवी सामने है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुरानी रंजिश में हत्या: सागर के गौरझामर थाने के उमरखोय गांव में गुरुवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच खेत की बागड़ पर लगी आग को लेकर रविराज आदिवासी और नंदराम आदिवासी के बीच विवाद हो गया था. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि रविराज आदिवासी ने नंदराम आदिवासी को गालियां दी और बाद में अपने घर में रखी पूजा की तलवार से नंदराम आदिवासी के पैर और सिर में कई बार वार कर दिए. तलवार के वार से नंदराम बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया, जहां गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई. यहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.