सागर। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज इन दिनों सागर के दौरे पर हैं. महंत नृत्य गोपाल दास महाराज मीडिया से रूबरू हुए और रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी बात रखी (Ramcharitmanas Controversy Chaupai). उन्होंने कहा कि ''दुनिया में किसी भी व्यक्ति में ताकत नहीं है कि वह रामचरितमानस पर टिप्पणी करें''. वहीं जाति व्यवस्था को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई. राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन किसी संत के द्वारा होना चाहिए.
जो रामचरितमानस नहीं समझ पाए, उन्हें समझाना मुश्किल- MP मंत्री गोपाल भार्गव
रामचरितमानस पर टिप्पणी करने की किसी में ताकत नहीं:इन दिनों रामचरितमानस को लेकर काफी विवाद बना हुआ है, रामचरितमानस के विरोध और पक्ष में तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है और सियासत बढ़ती जा रही है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा है कि दुनिया में किसी में भी ताकत नहीं है कि वह रामचरितमानस पर टिप्पणी करें. हालांकि इस बातचीत के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की भी चर्चा छिड़ी जिसमें उन्होंने वर्ण व्यवस्था के लिए पंडितों को जिम्मेदार ठहराया था. जब महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से RSS प्रमुख की टिप्पणी पर उनका मत मांगा गया तो उन्होंने जानकारी ना होने की बात कही.