मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने धर दबोचा, जानें शराब ने कैसे फंसाया जाल में.. - पटवारी को लोकायुक्त ने धर दबोचा

Sagar Crime News: बीयर बार में रिश्वत लेने पहुंचे पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा. दरअसल आरोपी एक किसान से रिश्वत लेने बीयर बार पहुंचा था, जहां पर ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा, फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

sagar lokayukta raid
रिश्वत लेने पहुंचे पटवारी को लोकायुक्त ने धर दबोचा

By

Published : Jun 25, 2023, 11:14 AM IST

सागर।लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा नामांतरण के मामले में रिश्वत की मांग कर रहे पटवारी को धर दबोचा है. दरअसल एक किसान जमीन का नामांतरण अपनी मां के नाम पर कराना चाह रहा था, इस काम को लेकर पटवारी ने आवेदक किसान से रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस सागर को की थी, लोकायुक्त पुलिस सागर ने जांच पड़ताल करने पर मामला सही पाए जाने पर जाल बिछाया और पटवारी को सागर में रिश्वत लेने के लिए बुलाया. पटवारी रिश्वत लेने के लिए सागर आ गया और एक बीयर बार में जब आवेदक से रिश्वत ले रहा था, तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला:जिले की राहतगढ़ तहसील के लोहर्रा गांव में रहने वाले किसान संजय कुर्मी पिछले कई दिनों से एक जमीन का नामांतरण अपनी मां के नाम पर कराने के लिए भटक रहे थे, लेकिन गांव का पटवारी अनुराग ताम्रकार किसी ना किसी बहाने उन्हें परेशान कर रहा था. किसान जब बार-बार पटवारी के पास पहुंचा, तो पटवारी ने सीधे तौर पर उनसे 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर दी. इस मामले में किसान ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय सागर में जाकर शिकायत करायी, लोकायुक्त पुलिस ने प्रक्रिया के तहत मामले की जांच की और मामला सही पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए और फिर पटवारी को रिश्वत की पेशकश की गयी.

शनिवार शाम पटवारी को योजनाबद्ध तरीके से किसान द्वारा सागर बुलाया गया और रिश्वत के साथ बीयर बार चलने की पेशकश की गई. पटवारी तुरंत तैयार हो गया और सागर के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक बीयर बार में रिश्वत लेने के लिए पहुंच गया, बीयर बार में किसान के साथ सादी वर्दी में लोकायुक्त पुलिस मौजूद थी और जैसे ही पटवारी को किसान ने रिश्वत के 8 हजार रुपए दिए तो लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. पटवारी को गिरफ्तार कर तुरंत सिविल लाइन थाने में पेश किया गया, जहां भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पटवारी पर कार्यवाही की गई.

इन खबरों पर भी एक नजर:

शराब का शौकीन पटवारी फंस गया जाल में:लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों की मानें तो पटवारी की जांच पड़ताल के दौरान पता चला था कि पटवारी शराब पीने का शौकीन है, जब लोकायुक्त पुलिस जांच कर रही थी तो लोकायुक्त पुलिस ने तय किया था कि पटवारी को शक ना हो, इसलिए बीयर बार चलने की पेशकश करके उसको रिश्वत के लिए बुलाया जाएगा. लोकायुक्त पुलिस का यह तरीका कारगर रहा और किसान द्वारा बीयर बार में रिश्वत देने की पेशकश की गई तो पटवारी रिश्वत के साथ शराब की चाहत में लोकायुक्त के जाल में फंस गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details