छतरपुर। बड़ा मलहरा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि सागर और छतरपुर की एक-एक विधानसभा पर उपचुनाव है. ऐसे में पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि पुलिस को किस तरह से इन चुनावों में काम करना है और चुनावों को प्रभावित करने वाले अपराधियों एवं अन्य लोगों से कैसे निपटना है.
उपचुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, IG ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - उपचुनाव
सागर आईजी अनिल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा की. अनिल शर्मा ने कहा कि चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट है साथ ही हर स्थिती के लिए पूरी तरह तैयार भी है. हर एक मूवमेंट पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है. छतरपुर जिले के उत्तर प्रदेश सीमा से लगे हुए इलाके में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट है. हर एक मूवमेंट पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है. छतरपुर जिले के उत्तर प्रदेश सीमा से लगे हुए इलाके में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. हर आने-जाने वाले वाहन को चेक किया जा रहा है, जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उनके खिलाफ भी रणनीति बनाई जा रही है और जल्द से जल्द उस रणनीति पर काम किया जाएगा. आईजी आनंद शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में पुलिस जल्द से जल्द बड़े पैमाने पर अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम चलाएगी और जो लोग सीधे तौर पर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी.
अजय शर्मा ने कहा कि आने वाले समय पर जो बड़े अपराधी हैं. उनके ऊपर जिला बदर और रासुका जैसी कार्रवाई यहां भी होगी, ताकि आने वाले समय में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से हो सके. आईजी अनिल शर्मा का कहना है कि संभाग में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सागर और बड़ा मलहरा में होने जा रहे चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.