सागर में एक साथ गायब हुई तीन स्कूली लड़कियां, शहर में मचा हड़कंप, पुलिस ने यूपी से किया बरामद - सागर में तीन स्कूली लड़कियां गायब
Sagar Girls Missing Case: सागर जिले के टीकमगढ़ से गायब हुई तीन स्कूली छात्राओं को पुलिस ने यूपी से बरामद कर लिया है. छात्राएं स्कूल के लिए गई थीं लेकिन वापस घर नहीं लौटी थी. जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस तीनों को टीकमगढ़ लेकर आई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
सागर। घर से स्कूल जाने का कहकर निकली तीन नाबालिग लड़कियां जब एक साथ गुरुवार देर रात तक अपने घर नहीं लौटी. शहर से एक साथ तीन लड़कियों के गायब होने की खबर फैलते ही सनसनी मच गयी. दरअसल शहर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन लड़कियां आपस में सहेलियां हैं और गुरुवार को एक साथ स्कूल गयी थी. लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद भी जब तीनों घर नहीं पहुंची, तो उनके परिजनों ने कोतवाली में लड़कियों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस के सामने किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जाहिर की.
यूपी से बरामद लड़कियां: पुलिस पर तीनों लड़कियों को ढूंढने का काफी दबाव था. ऐसे में एसपी ने यूपी पुलिस, रेलवे पुलिस से संपर्क कर कई टीमें गठित कर लड़कियों के तलाश के लिए रवाना की और शुक्रवार को तीनों लड़कियां यूपी के उरई में मिल गयी. फिलहाल पुलिस ने लड़कियों के गायब होने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है और पुलिस का कहना है कि लड़कियों से पूछताछ के बाद मीडिया से जानकारी साझा की जाएगी.
क्या है मामला:कोतवाली थाना सिमली जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ शहर के चकरा विनोदकुंज और डुमरऊ मोहल्ले की रहने वाली तीन लड़किया एक साथ गायब हो गई. तीनों लड़कियों के गायब होने की सूचना उनके परिजनों ने पुलिस थाने में दी है गायब होने वाली लड़कियों की उम्र 16 साल, 13 और 14 साल है. दो लड़कियां नवमीं और एक लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है. तीनों में दो सगी बहने हैं और आपस में सहेली हैं. तीनों लड़कियां गुरुवार को एक साथ घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी. मगर जब देर रात तक घर नही पहुंची थी. एक साथ तीन लड़कियों का गायब होना कई संदेहों को जन्म दे रहा था और शहर में कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं. मामले में परिजनों ने मीडिया से बात नहीं की ओर न ही पुलिस कैमरे के सामने आयी.
भारी दबाव में थी पुलिस:शहर के भीतर एक साथ तीन नाबालिग स्कूली लड़कियों के गायब होने के मामले में टीकमगढ़ पुलिस काफी दबाव में थी. एसपी रोहित केसवानी का कहना है कि ''मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की. उन्होंने यूपी पुलिस, रेलवे और जीआरपी पुलिस से संपर्क करके लड़कियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया और आज लड़कियों के यूपी के उरई में सकुशल मिल गई. टीकमगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम उन्हें उरई से टीकमगढ़ लेकर आ चुकी है.'' फिलहाल लड़कियों के बरामद हो जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का है या फिर मानव तस्करी का, पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.