मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Clean City Award: स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 में सागर को मिला क्लीन सिटी अवार्ड

स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 में सागर को क्लीन सिटी का अवार्ड मिला है. इस अवार्ड को नोडल अधिकारी रजत गुप्ता ने हासिल किया.

Sagar Clean City Award
सागर को मिला क्लीन सिटी अवार्ड

By

Published : Mar 29, 2023, 9:28 PM IST

सागर।दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 से 29 मार्च तक 3 दिवसीय स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 आयोजित किया गया था. इसमें सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड के अंतर्गत क्लीन सिटी अवार्ड 2023 से नवाजा गया. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए नोडल अधिकारी रजत गुप्ता ने अवार्ड को हासिल किया.

वहीं, मध्यप्रदेश की सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी टीम और सागर शहर के नागरिकों को बधाई दी है. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के 500 से अधिक प्रतिस्पर्धी शहरों को शामिल किया गया था. इसमें से सागर ने क्लीन सिटी अवार्ड-2023 हासिल किया है.

इस कैटेगरी में था सागर सिटी का नामांकनःसागर स्मार्ट सिटी ने अलग-अलग 5 कैटेगरी- बेस्ट आई ट्रिपल सी, वाटर केटेगरी, ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मोबिलिटी और क्लीन सिटी अवार्ड्स हेतु नामांकन भरा था. इनमें से 4 कैटिगरी बेस्ट आई ट्रिपल सी, वाटर केटेगरी, ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मोबिलिटी के लिए टॉप थ्री में सागर स्मार्ट सिटी ने स्थान हासिल किया और क्लीन सिटी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

इन पैरामीटर में बेस्ट सिटी को मिलता है क्लीन सिटी अवार्डःपरियोजनाओं की संख्या, स्थान, आकार, शामिल निवेश, कार्य योजना, नियत लक्ष्य की प्राप्ति और वर्तमान प्रगति, स्वच्छता के लिए प्रौद्योगिकी का प्रयोग, सार्वजनिक परिवहन में वैकल्पिक ईंधन, कार्बन के स्तर में कमी, वायु, जल, मृदा प्रदूषण कम करना आदि को अपनाना और बढ़ावा देना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details