सागर। 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्य मंत्री की उपस्थिति में गौर मूर्ति तीनबत्ती, कटरा बाजार में गौर दिवस के मुख्य कार्यक्रम भव्यता के साथ होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गौरव दिवस के अवसर पर जिले वासियों के लिए सिटी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे. सागर गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर एसपी ने दौरा किया और कार्यक्रम स्थल सहित सिटी स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लिया. अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं नवनिर्मित खेल स्टेडियम में कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने क्रिकेट और टेबिल टेनिस में हाथ भी आजमाया. [Sagar Gaurav Diwas 2022]
लेफ्ट हेंडर एसपी ने थामा बैट और टेबिल टेनिस खेलते नजर आए कलेक्टर :सागर गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लोकार्पित होने वाले सिटी स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर और एसपी में वहां की खेल सुविधाओं का भी जायजा लिया. लैफ्ट हैंडर एसपी तरुण नायक जहां क्रिकेट का बैट थामकर बॉलिंग रनिंग मशीन का सामना करते नजर आए, तो कलेक्टर -एसपी ने टेबल टेनिस की बारीकियों को भी सीखा. इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने सिटी स्टेडियम में मुहैया कराई गई अंतरष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का भी जायजा लिया.