सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बुंदेलखंड के इलाकों में उपजी हिंसा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. दिग्विजय सिंह ने जहां छतरपुर की राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के सहयोगी पार्षद सलमान खान की हत्या को लेकर खजुराहो थाना में धरना दिया तो रविवार रात सागर की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और उनके सहयोगियों पर हुए हमले की जानकारी ली. दिग्विजय सिंह सोमवार को गढ़ाकोटा थाना पहुंचेंगे और मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का जानकारी लेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ियों में तोड़फड़:गौरतलब है कि शनिवार शाम को रहली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल अपने सहयोगियों के साथ गढ़ाकोटा की लालेपुर पहुंची थी. जहां अपने एक सहयोगी से उनके घर मुलाकात कर रही थीं. इसी दौरान कई लोगों ने सहयोगी के घर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और ज्योति पटेल के साथियों के साथ मारपीट की. घटना के वक्त ज्योति पटेल ने फेसबुक लाइव आकर हमले की जानकारी दी थी और भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
गोपाल भार्गव ने लगाए आरोप:वहीं, इस घटना को लेकर गोपाल भार्गव ने सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया था कि कांग्रेसियों की गाड़ियों से हथियार और गोला बारूद मिला है. वह उनकी हत्या करना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की निंदा की थी और पुलिस पर निष्पक्ष कार्यवाही के लिए कहा था. Attack on Congress candidate Jyoti Patel