मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झांसी से सागर आया 2 क्विंटल नकली मावा, खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर किया जब्त - सागर खाद्य सुरक्षा विभाग

त्यौहारों के मद्देनजर मावा लड्डू और मावा की बिक्री को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसी दौरान विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए नकली मावे की खेप को बरामद किया है. 2 क्विंटल नकली मावा झांसी से ट्रांसपोर्ट बस से सागर में खपाने के लिए लाया गया था. प्रशासन ने मिष्ठान विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि दीपावली त्यौहार में भिंड, मुरैना ग्वालियर क्षेत्र से मिलावटी मावा लेने से बचें. (sagar food department) (fake mawa jhansi) (sagar food department confiscated fake mawa) (fake mawa in mp)

sagar food department
सागर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 क्विंटल नकली मावा किया जब्त

By

Published : Oct 9, 2022, 10:35 PM IST

सागर।जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए नकली मावे की खेप को बरामद किया है. शरद पूर्णिमा के त्यौहार के मद्देनजर मावा लड्डू और मावा की बिक्री को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सतर्कता बरती जा रही थी. इसी दौरान खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि झांसी बस स्टैंड पर एक बस में नकली मावा आया है, जो कटरा मस्जिद में एक मिठाई की दुकान पर भेजा जा रहा है. विभाग की टीम ने पीछा किया और नकली मावे को खपाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. खाद्य विभाग की टीम ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. (sagar food department)

सागर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 क्विंटल नकली मावा किया जब्त

अगर आप मावे के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान! मावा, पनीर और दूध कहीं आपकी सेहत को न बिगाड़ दे

त्यौहार पर विभाग की कार्रवाई:मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा शरद पूर्णिमा त्योहार के मद्देनजर मावा और मावा लड्डू की जांच हेतु अभियान चलाया गया. मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि झांसी से ट्रांसपोर्ट बस से लगभग 2 क्विंटल मावा और कुंदा, सागर शहर में खपाने के लिए लाया गया है. नकली मावा रिक्शे से कटरा जामा मस्जिद पर सोमू बीकानेर मिष्ठान भंडार जा रहा था. जिस पर सक्रियता दिखाते हुए खाद्य विभाग की टीम ने पीछा किया. नकली मावा जैसे ही सोमू बीकानेर मिष्ठान भंडार के कारखाने में पहुंचा. खाद्य विभाग की टीम ने जब्त कर लिया. प्रतिष्ठान के संचालक राज नारायण पाठक और उनक बेटे राजयश पाठक मौके पर मौजूद थे. विभाग ने मावे और कुंदे के नमूने जांच हेतु भेजे हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने मिष्ठान विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि दीपावली त्यौहार में भिंड, मुरैना ग्वालियर क्षेत्र से मिलावटी मावा लेने से बचें. (fake mawa jhansi)(sagar food department confiscated fake mawa)(fake mawa in mp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details