भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है. चुनावी साल में इस बार कांग्रेस से ज्यादा उठापटक बीजेपी में देखने मिल रही है. पहले दीपक जोशी, सत्यनारायण सत्तन की बीजेपी से नाराजगी सामने आई थी. वहीं इसके बाद पूर्व मंत्री कुसुम महदेले और हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं अब सागर संभाग के मंत्री और विधायक सीएम के पास नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचे. मध्य प्रदेश सरकार में सागर जिले के तीन मंत्री हैं. नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत. इन तीनों में आपसी खींचतान इतनी बढ़ गई है कि मामला सीएम शिवराज सिंह तक जा पहुंचा. भूपेंद्र सिंह का दबाव इतना है कि सागर संभाग के विधायकों ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएम से इस्तीफे की पेशकश कर दी है.
घर की बात घर में रखने की सलाह: मामले ने तूल पकड़ा तो घर की बात घर में ही रहने की नसीहत संगठन ने दी. दरअसल, मंगलवार को गोविंद सिंह राजपूत और गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इन दोनों मंत्रियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत मुख्यमंत्री से की. साथ ही किसी मुद्दे को लेकर इस्तीफा देने की बात कही है. इस मामले में गोपाल भार्गव ने अपनी सफाई दी है. इसके बाद गोपाल भार्गव की सफाई सामने आई है. जहां गोपाल भार्गव ने कहा कि न्यूज में जो खबर आई है, वह पूरी तरह से भ्रामक है. मुख्यमंत्री से मैंने संगठनात्मक कार्यों एवं आकांक्षी विधानसभा के संबंध में चर्चा की थी. इस तरह की खबरें पूरी तरह से गलत है. भाजपा मेरी मां की तरह है और आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए हम लोग मिल जुलकर काम करेंगे. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को अच्छी जीत मिले इसके लिए काम करेंगे.