सागर।सागर जिला चिकित्सालय से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पोस्टमार्टम कक्ष से शव की एक आंख गायब हो गई. संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक के शव की आंख चूहों ने कुतर ली होगी. पोस्टमार्टम कक्ष में रखे शव को चूहों ने कुतर लिया. अस्पताल के दोनों फ्रीजर बंद थे. युवक का शव पोस्टमार्टम रूम में खुले में रखा गया था. युवक के परिजन जब शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे. तब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
खेत पर काम करते हुआ था बेहोश:मोतीनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके के आमेट गांव के रहने वाले युवक मोती पिता बारेलाल गौंड (32) को बेहोशी की हालत में उसके परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए थे. मृतक मोती गौड़ मंगलवार को धवा गांव में अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक वह बेहोश हो गया. जब उसके परिजनों को पता चला तो आनन-फानन में बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय ले गए. यहां डॉक्टर ने उसकी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम कक्ष भेजा दिया गया.
परिजन पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे तो आंख गायब:मंगलवार को युवक को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन देर हो जाने के कारण युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसके सबको जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया और परिजनों को बताया गया कि बुधवार की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बुधवार सुबह जब परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे और उन्होंने सब को देखा तो उसकी एक आंख गायब थी. पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने इस बात पर आपत्ति जटायु और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर परिजनों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ और पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया और उन्होंने गांव जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.