मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP हेल्थ सिस्टम की चूहों ने कुतरी आंख, सागर अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला - Sagar hospital News

Sagar District Hospital Negligence: सागर जिला चिकित्सालय सागर की बद इंतजामी के कारण पोस्टमार्टम कक्ष में रखे शव को चूहों ने कुतर लिया. युवक के शव की आंख गायब हो गई. परिजनों की शिकायत के बाद अधिकारयों ने जांच किए जानें की बात कही है. देखें रिपोर्ट...

Sagar District Hospital Negligence
सागर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही

By

Published : Jan 5, 2023, 3:01 PM IST

सागर।सागर जिला चिकित्सालय से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पोस्टमार्टम कक्ष से शव की एक आंख गायब हो गई. संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक के शव की आंख चूहों ने कुतर ली होगी. पोस्टमार्टम कक्ष में रखे शव को चूहों ने कुतर लिया. अस्पताल के दोनों फ्रीजर बंद थे. युवक का शव पोस्टमार्टम रूम में खुले में रखा गया था. युवक के परिजन जब शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे. तब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

खेत पर काम करते हुआ था बेहोश:मोतीनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके के आमेट गांव के रहने वाले युवक मोती पिता बारेलाल गौंड (32) को बेहोशी की हालत में उसके परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए थे. मृतक मोती गौड़ मंगलवार को धवा गांव में अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक वह बेहोश हो गया. जब उसके परिजनों को पता चला तो आनन-फानन में बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय ले गए. यहां डॉक्टर ने उसकी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम कक्ष भेजा दिया गया.

परिजन पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे तो आंख गायब:मंगलवार को युवक को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन देर हो जाने के कारण युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसके सबको जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया और परिजनों को बताया गया कि बुधवार की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बुधवार सुबह जब परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे और उन्होंने सब को देखा तो उसकी एक आंख गायब थी. पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने इस बात पर आपत्ति जटायु और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर परिजनों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ और पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया और उन्होंने गांव जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

डॉक्टर ने जताई आशंका:मामले की जांच पड़ताल में सामने आया है कि, जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम के दोनों फ्रीजर खराब है. इसलिए युवक का शव टेबल पर रख दिया गया था. सुबह तक डॉक्टर के पीएम के आने तक टेबल पर ही रखा रहा. सुबह डॉ देवेश पटेरिया पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंचे, तो मृतक के परिजनों ने शव देखने की इच्छा जताई और जब उन्होंने शव देखा, तो आंख गायब थी और खून निकल रहा था. डॉक्टर ने संभावना जताई है कि खुले में शव रखे होने के कारण चूहे ने आंख कुतर ली होगी.

सागर: नींद में पंलग से गिरा किशोर, सिर में 2 इंच तक फंसा हंसिया, ना निकला खून ना हुआ दर्द, देखें Video

जिम्मेदारों की दलील:जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान अवकाश पर हैं. जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ अभिषेक ठाकुर का कहना है कि, युवक के शव की आंखो गायब होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. हालांकि शाम के बाद पोस्टमार्टम रूम बंद कर दिया जाता है. वहां कोई नहीं आता जाता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि चूहों ने शव की आंख कुतर ली होगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जहां तक पोस्टमार्टम रूम के फ्रीजर खराब होने की बात है. तो स्मार्ट सिटी द्वारा आधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष का निर्माण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details