सागर। जिले के बरौदिया नौनागिर में पिछले हफ्ते एक दलित युवक की हत्या गांव के दबंगों ने पीट पीटकर दी थी. दबंगों पर आरोप है कि जब अपने बेटे को बचाने उसकी मां पहुंची, तो दबंगों ने मृतक युवक की मां को निर्वस्त्र कर पीटा. इतना ही नहीं परिवार के दूसरे लोगों को तलाश कर रहे दबंगों ने पीड़ितों का घर तहस नहस कर दिया. इस मामले में सियासी तूफान आ गया है. बसपा सुप्रीमो से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे भी नाराजगी जता चुके हैं और घटना के बाद कांग्रेस का जांच दल, प्रभारी राष्ट्रीय सचिव और कई नेता दौरा कर चुके हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को बरौदिया नौनागिर पहुंचने वाले हैं और उनके आने के पहले ही सियासत तेज हो गयी है. भाजपा ने कांग्रेस पर दलित की हत्या पर सियासत का आरोप लगाया है.
दिग्विजय सिंह का दौरा: संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि "मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह 30 अगस्त बुधवार को 11 बजे भोपाल से चलकर एक बजे राहतगढ़ के झिला से होते हुए बरौदिया नौनागिर पहुंचेंगे और दलित युवक की हत्या पर शोक व्यक्त करेंगे. इस मामले में दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेकर घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. दिग्विजय सिंह के दौरे पर भारी संख्या में कांग्रेसी भी बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचेंगे.