मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Dalit Murder Case: दिग्विजय सिंह ने पीड़ित दलित परिवार से की मुलाकात, मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग - दिग्विजय सिंह ने दलित परिवार से मुलाकात की

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बुधवार को सागर के बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार और मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधा.

Sagar Dalit Murder Case
दिग्विजय सिंह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:15 PM IST

दलित पीड़ित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह

सागर।पिछले दिनों सागर के खुरई थाना के बरोदिया नोनागिर गांव में दलित युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जहां उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ संत रविदास का मंदिर बनाते हैं और दूसरी तरफ दलितों पर अत्याचार करते हैं. अगर पीएम मोदी और शिवराज सिंह में साहस है, तो मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करें. खुरई नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि "अगर 2019 में घटना में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होती, तो युवक की हत्या करने का साहस नहीं होता. वहीं उन्होंने आरोपियों के अवैध मकान गिराए जाने के कलेक्टर के आश्वासन पर भी सवाल खड़े किए.

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने:पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि "मंत्री का प्रशासन पर इतना दबाव है कि 2019 में छेड़छाड़ की घटना का उल्लेख नहीं किया गया, सिर्फ मारपीट का उल्लेख किया गया. अगर 2019 में इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई होती, तो आज ये युवक की हत्या करने की हिम्मत नहीं करते. 2019 में गिरफ्तार हुए, अदालत गए और छूटकर आ गए. मंत्री का दबाव है और पुलिस गुलामी कर रही है, कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. 2019 से लेकर 2023 तक लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव बनाया गया. जिस दिन युवक की हत्या हुई, उसी दिन दोपहर में घर पहुंच कर उसकी मां पर राजीनामा के लिए दबाव डाला गया. युवक शाम को 7 बजे सब्जी लेने गया था, वहां पड़कर उसे पीटा, इसके पहले 2019 में युवक के भाई को भी पीटा और जूते भी चटवाए, कहां पर है सरकार, क्यों कार्यवाही नहीं कर रही है. घटना के दिन मारपीट की खबर मिली, तो युवक की मां बीमार थी. सब छोड़कर अपने बेटे को बचाने पहुंची, तो उसे निर्वस्त्र कर पीटा और उसका हाथ तोड़ दिया. बहन का मोबाइल छीन लिया और इससे कहा कि अब 376 करेंगे."

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह

यहां पढ़ें...

मंत्री भूपेंद्र सिंह को बर्खास्त करो:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "पीएम आप संत रविदास का मंदिर बनाते हो, लेकिन आपके मंत्री दलित परिवारों पर क्या अत्याचार कर रहे हैं, कभी यह सोचा है. यदि आप में साहस है, सीएम शिवराज सिंह में साहस है, तो मंत्री भूपेन्द्र सिंह को बर्खास्त करो. जिसकी दबंगई से आज दलितों की जमीन छीन ली गई. जमीनों पर कब्जा कर लिया गया. इन पर दबाव डाला जा रहा था, अगर कुछ लड़के सागर से नहीं आए होते तो युवक की अंत्येष्टि कर दी गई होती. कलेक्टर आए और वादा किया कि आरोपियों के जो अवैध मकान अतिक्रमण में है, उन पर बुलडोजर चलाएंगे. आज तक प्रशासन कहां है. भूपेंद्र सिंह आए थे, दरवाजा लगवा दिया, पुताई करवा दी और बयान दे रहे हैं कि कांग्रेस राजनीति कर रही है। यह राजनीति कर रहे हैं, शर्म आना चाहिए. यह शर्मनाक घटना है.

Last Updated : Aug 30, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details