मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Dairy Displacement सड़कों पर नहीं रहेगा जानवरों का डेरा, जानिए क्या है वजह - सागर न्यूज

सागर जिले में शहरवासियों को अब पालतू पशुओं और गंदगी से परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि बहुत जल्द डेयरी के विस्थापन का काम पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही डेयरी संचालकों को भी सरकार सारी सुविधाएं मुहैया कराएंगी.Sagar Dairy Displacement,Dairy Displacement work completed by December,Pets on the Sagar Road

Sagar Dairy Displacement
डेयरी विस्थापन

By

Published : Aug 26, 2022, 11:30 AM IST

सागर। शहर में यातायात में बाधा और गंदगी के लिए पालतू पशु और डेयरी बड़ी जिम्मेदार है लेकिन रहवासियों को अब ज्यादा दिन इस समस्या को नहीं झेलना पड़ेगा. शहर के बीचो-बीच से डेयरी हटाने के लिए डेरी विस्थापन का कार्य प्रगति पर है. सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. यहां डेयरी संचालकों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं शहर में होने वाली गंदगी और यातायात बाधा से मुक्ति मिलेगी.

सड़क पर पालतू पशु
विधायक ने लिया निर्माण कार्य का जायजाशहर में डेयरी के विस्थापन के उद्देश्य से लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से व्यवस्थापन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है. विधायक शैलेंद्र जैन ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि भोपाल रोड स्थित ग्राम हफसिली में लगभग 400 पशुपालकों के लिए प्लाट प्रदान किए जा रहे हैं. जो पशुओं की क्षमता के आधार पर अलग-अलग साइज के होंगे. जिनमें 8 हजार वर्गफीट से लेकर 6 हजार, 4 हजार, 3 हजार, 2 हजार एवं 1000 वर्गफीट तक के होंगे. इस स्थान पर मुख्य रोड लगभग 40 फीट चौड़ी है. जिसमें डिवाइडर और ड्रेनेज शामिल है. जो सीसी रोड बनाई जा रही है. इसके साइड रोड विटुमिन की बनाई जा रही है. वॉटर सप्लाई के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य जारी है, पानी की लाइन भी डाली जा रही है. इसके अतिरिक्त सीवर लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन कार्य भी किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक पोल के माध्यम से लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे.

सोसायटी में पालतू कुत्ते ने बच्ची को काटा, प्रबंधन को देना होगा 3 लाख 80 हजार का हर्जाना


दिसंबर तक पूरा हो जाएगा काम
अधोसंरचना का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. अब तक 50% कार्य किया जा चुका है और दिसंबर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य शहर के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना आप की नैतिक जिम्मेदारी है और इसे इस वर्ष के अंत तक समाप्त करके विस्थापन सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details