सागर। शहर में यातायात में बाधा और गंदगी के लिए पालतू पशु और डेयरी बड़ी जिम्मेदार है लेकिन रहवासियों को अब ज्यादा दिन इस समस्या को नहीं झेलना पड़ेगा. शहर के बीचो-बीच से डेयरी हटाने के लिए डेरी विस्थापन का कार्य प्रगति पर है. सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. यहां डेयरी संचालकों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं शहर में होने वाली गंदगी और यातायात बाधा से मुक्ति मिलेगी.
Sagar Dairy Displacement सड़कों पर नहीं रहेगा जानवरों का डेरा, जानिए क्या है वजह - सागर न्यूज
सागर जिले में शहरवासियों को अब पालतू पशुओं और गंदगी से परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि बहुत जल्द डेयरी के विस्थापन का काम पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही डेयरी संचालकों को भी सरकार सारी सुविधाएं मुहैया कराएंगी.Sagar Dairy Displacement,Dairy Displacement work completed by December,Pets on the Sagar Road
सोसायटी में पालतू कुत्ते ने बच्ची को काटा, प्रबंधन को देना होगा 3 लाख 80 हजार का हर्जाना
दिसंबर तक पूरा हो जाएगा काम
अधोसंरचना का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. अब तक 50% कार्य किया जा चुका है और दिसंबर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य शहर के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना आप की नैतिक जिम्मेदारी है और इसे इस वर्ष के अंत तक समाप्त करके विस्थापन सुनिश्चित करें.