सागर।शहर के कैंट थाना इलाके में कपड़ा व्यवसायी के बेटे के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. व्यवसायी का 10 साल का बेटा अपनी दादी के फोन के जरिए मोबाइल पर आनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था. उसकी आनलाइन गेम की लत को देखकर कुछ साथियों ने ठगी का शिकार बना लिया और उससे एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब रोजाना लड़का एक दुकान पर पटाखे खरीदने पहुंचने लगा और फोन पे के जरिए भुगतान करने लगा. लड़के द्वारा लगातार फोन-पे से पेमेंट करने पर दुकानदार को शक हुआ और उसने लड़के के परिजनों को बताया. परिजनों ने जब फोन-पे की हिस्ट्री चैक की तो पता चला कि लड़का एक लाख 65 हजार रुपए गंवा चुका है. Sagar Cyber Crime
कपड़ा व्यवसायी ने की शिकायत :दरअसल, शहर के कैंट थाना इलाके सदर बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी ने थाने में रिपोर्ट में दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि उनका 10 साल के बेटा साइबर क्राइम का शिकार हुआ है. उनका बालक अपनी दादी के फोन के जरिए आनलाइन गेम खेलता था. उसने धीरे-धीरे अपनी दादी के मोबाइल के फोन पे से फ्री फायर गेम खेलना शुरू कर दिया. इस तरह उसके साथ गेम खेलने वाले लोगों ने उसे तरह-तरह के झांसे देकर उससे कई हिस्सों में एक लाख 65 हजार रुपए ठग लिए.