Sagar Crime News: खाकी दागदार! पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, जानें क्या है पूरा मामला - MP News
मजना पुलिस चौकी में पुलिस की प्रताड़ना और रिश्वतखोरी से परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक की खुदकुशी के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. टीकमगढ़ एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया कि इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.
पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
By
Published : Jun 8, 2023, 9:41 PM IST
पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
सागर। टीकमगढ़ जिले में वैसे तो पुलिस पर अवैध वसूली और झूठे केसों में फंसाने के नाम पर लोगों को परेशान कर पैसे वसूलने के आरोप तो आए दिन लगते रहते हैं. ऐसा ही ताजा मामला जिले की मजना पुलिस चौकी में सामने आया है. जहां खाकी वर्दी की प्रताड़ना और रिश्वतखोरी से परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली. दरअसल युवक को साल 2019 से दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की माांग की जा रही है. लगातार रिश्वत की मांग से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की खुदकुशी के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. एसपी टीकमगढ़ ने एक सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है.
ये है मामलाःइस मामले को लेकर सुनोनि गांव के पिता भरत सिंह का पुलिस पर आरोप है कि उनका बेटे धर्मेंद्र सिंह का किसी लड़की से जुड़ा मामला 2019 में सामने आया था. इस मामले में पुलिस धर्मेंन्द्र पर लगातार दुष्कर्म केस बनाने का दबाव बनाकर परेशान करती रहती थी. वहीं चौकी में जो भी नया प्रभारी आता था, वो प्रताड़ित कर पैसों की मांग करता था. हाल ही में नए चौकी प्रभारी अजय यादव आए थे और उन्होंने युवक को चौकी बुलाकर 50 हजार रुपये की मांग की. जब युवक ने पैसे नही दिए, तो धर्मेंद्र सिंह को पुलिस पकड़कर चौकी ले गई और उसके साथ वहां जमकर मारपीट की गई.
युवक ने खेत पर जाकर की आत्महत्याःपरिजन का आरोप है कि चौकी के सिपाही सुनील वाल्मीकि और चौकी प्रभारी अजय यादव के द्वारा मारपीट की गई. लगातार प्रताड़ना से परेशान युवक अवसाद में आ गया. उसने घर पहुंचकर परिजनों को पुलिस की प्रताड़ना के बारे में बताया और खेत पर जाकर आत्महत्या कर ली. युवक की खुदकुशी की खबर लगते ही गांव में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण और परिजन इस पर अड़ गए कि पहले दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की जाए, तब जाकर मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराएंगे. तनाव के हालात बनते देख सुनौनि गांव में भारी पुलिस बल भेजा गया और टीकमगढ़ एसडीओपी प्रिया सिंधी ने युवक के परिजनों को समझाइश दी, तब जाकर युवक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया.
सिपाही को किया गया लाइन हाजिरःइस मामले पर टीकमगढ़ एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया कि युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद गांव के लोग और युवक के परिजन पोस्टमार्टम कराने तैयार नहीं थे, लेकिन समझाइश देने के बाद युवक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए. साथ में उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि युवक के साथ मजना चौकी के प्रभारी और पुलिसकर्मी ने मारपीट की है. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है. फिलहाल सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी आगे कार्रवाई करेंगे.