सागर। एक तरफ विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है, दूसरी तरफ पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है. पुलिस की ऐसी ही सख्ती के चलते सागर के संभागीय खेल परिसर के नजदीक बनी शराब दुकान के पास एक लग्जरी फोर व्हीलर से एक करोड़ 40 लाख रूपए नगद पकड़े गए हैं. दरअसल पुलिस ने शराब दुकान के नजदीक खडी फोर व्हीलर से शराब तस्करी के शक में पूछताछ और चैकिंग की थी, लेकिन जब फोर व्हीलर की जांच की गई तो एक बोरी में 5-5 सौ के नोटों की गड्डियां देखकर आंखे खुली रह गई. जब पुलिस ने थाने ले जाकर पैसा गिना तो एक करोड़ 40 लाख निकला, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ जारी है. खास बात ये है कि अभी तक रकम पर किसी ने दावा नहीं किया है.
क्या है मामला:दरअसल रविवार तडके डीएसपी मयंक चौहान नियमित गश्त पर थे, तभी उन्हें संभागीय खेल परिसर के पास बनी शराब दुकान के पास एक लग्जरी फोर व्हीलर नजर संदिग्ध हालत में नजर आई. डीएसपी को शक हुआ कि कहीं शराब की तस्करी या अवैध शराब का खेल तो नहीं है, डीएसपी मयंक चौहान ने जब नजदीक जाकर देखा तो फोर व्हीलर में ड्राइवर समेत दो लोग थे. उन्होंने जब गाड़ी की चैकिंग की, तो एक बोरी में पांच- पांच सौ रूपए के बंडल भरे मिले. डीएसपी ने इतनी भारी रकम देखकर तत्काल कैंट थाने में इसकी जानकारी दी और कैंट थाने के स्टाफ ने आकर फोर व्हीलर के साथ रकम जब्त की. थाने में जाकर जब पुलिस ने रकम गिनी तो एक करोड 40 लाख रूपए निकली, पुलिस की पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम ध्रुव सिंह बुंदेला बताया है, जो कि यूपी के ललितपुर का निवासी है. इसका अलावा गाड़ी का ड्राइवर रोहन सिंह लोधी सागर के सदर का निवासी है, मामले की जांच कर रहे टीआई मनीष त्रिपाठी का कहना है कि "करीब 36 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक किसी ने रकम पर दावा नहीं किया है, हमनें जीएसटी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ ईडी को भी इस बारे में सूचना दी है."