सागर। एक तरफ शिवराज सरकार प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने की बात करते हैं. दूसरी तरफ उन्हीं के सरकार के मंत्रियों के इलाके में आम लोगों की पिटाई की जा रही है. ताजा मामला राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी से सामने आया है. इस घटना में जैसीनगर के गेहूंरास चौराहे पर पान दुकान चलाने वाले दुकानदार की 2 लोगों ने लाठियों से पिटाई कर दी. वहीं, पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर समझौते की बात कह रही है. इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, इस बात से नाराज होकर चौरसिया समाज ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है.
ये है मामलाः जैसीनगर के चौरसिया समाज के अध्यक्ष दिलीप चौरसिया ने बताया कि उनकी समाज के राजकुमार उर्फ मोनू चौरसिया गेंहूरास चौराहा पर पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, जहां उनके बाजू में ही दुर्गेश रजक की दुकान है. इन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, तो दुर्गेश रजक और नंदिनी रजक ने राजकुमार के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. लाठियों के वार से मोबाइल भी टूट गया.