सागर।देवरी थाना के बासनी गांव में 3 दिन पहले एक शादी के दौरान घर से गायब हुई 9 साल की आदिवासी बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में सूखे नाले से क्षत विक्षत अवस्था में शव बरामद किया है. घटनास्थल के नजदीक लड़की के कपड़े मिले हैं और शव का निचला हिस्सा पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में है. परिजनों ने लड़की की हत्या का अंदेशा जाहिर किया है, वहीं पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की सूचना के बाद एडीशनल एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकरी ली है. इस दौरान वन विभाग का अमला भी मौके पर उपस्थित रहा.
क्या है मामला:मृतका के परिजनों के अनुसार, "28 अप्रैल की रात को बासनी निवासी एक 9 साल की लड़की घर से गायब हो गई थी. उस दिन पीड़ित परिवार के घर पर लग्नोत्सव कार्यक्रम था. मेहमानों के सत्कार में व्यस्तता और बाजे-गाजे के शोर में परिजनों ने लड़की पर ध्यान नहीं रखा और रात करीब 10 बजे लड़की को अंतिम बार देखा गया. लग्नोत्सव के बाद लड़की की मां उसे तलाशती रहीं और कई बार पुकारा, लेकिन जबाव ना मिलने पर उसे घर में मेहमानों की भीड़ में कहीं और सोया मानकर कामकाज में व्यस्त हो गईं. 29 अप्रैल की सुबह जब लड़की घर,आस- पड़ोस के नाते रिश्तेदारों के यहां नहीं मिली तो उसकी गांव और आसपास के इलाके में तलाश की गई. दिन भर तलाश करने पर जब लड़की का पता नहीं चला तो देर रात देवरी थाने में सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया."
नाले में मिला क्षत-विक्षत शव: मृतिका के परिजनों के अनुसार, 1 मई की रात को गांव के एक व्यक्ति ने जंगल से गुजरते समय बदबू आने पर देखा तो एक शव नजर आया, जिसकी सूचना उसने लड़की के परिजनों को दी. देवरी पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर लड़की का शव बरामद किया, जिसके शरीर के निचले हिस्से को जंगली जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया. मृतिका के परिजनों की मांग पर पैनल पोस्टमार्टम के लिए शव सागर भेजा गया और 2 मई को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपा.