सागर। जिले के बंडा थाना के खजराभेड़ा गांव से लापता हुए उत्तर प्रदेश के ललितपुर के एक अधेड़ व्यक्ति का शव जंगल में पाए जाने के बाद पुलिस ने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या की इस वारदात को अवैध संबंधों को लेकर अंजाम दिया गया था. इस मामले में मृतक को एक महिला से अवैध संबंध होने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी थी, क्योंकि महिला के बेटे ने दोनों को संदेहास्पद स्थिति में देख लिया था. इसके बाद महिला और उसके बेटे ने मिलकर अधेड़ की हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया और उसके कपड़े, जूते वगैरह नष्ट कर दिए, ताकि उसकी पहचान ना हो सके.
ये है मामला :बंडा थाने से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा थाने के ग्राम गिदवाहा की फरियादी हरीबाई (पति पूरनलाल अहिरवार) ने बंडा थाना में अपने छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरियादी महिला का कहना था कि मेरा छोटा भाई बारेलाल अहिरवार (50) करीब 5 साल से बंडा के वार्ड 15 में अंबेडकर भवन के पास भगवानदास लारिया के खेत पर काम करता था और 25 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अचानक लापता हो गया. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर जांच शुरू की, तो उसके लापता होने के पहले अपने कुछ रिश्तदारों के साथ देखे जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने रिश्तेदारों को पकड़ा और पूछताछ की. पहले तो मृतक के रिश्तेदार पुलिस को इधर-उधर घुमाते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि खेजरा भेड़ा गांव के सुनसान इलाके में बारेलाल को ले जाकर पहले उसका गला घोंटा और फिर गड्ढा खोदकर दफना दिया गया. (Sagar Crime News)