सागर:सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में चोरी का एक दिलचस्प मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. चोर की ईमानदारी देखकर पुलिस हैरान रह गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने जुर्म कबूल कर लिया. शिकायतकर्ता दुकानदार को झूठा साबित कर दिया. क्योंकि दुकानदार ने थाने में 9 हजार रुपए और कीमती सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जबकि चोर ने मोबाइल रिचार्ज के लिए सिर्फ 250 सौ रुपए चुराए थे.
क्या है मामला:देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि "सागर मुख्य मार्ग पर रामअवतार मिश्रा के मकान में सोलंकी कंप्यूटर और वस्त्रालय की दुकान में चोर देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोर ने रात करीब 10:30 बजे दुकान शटर का लॉक तोड़कर चोरी की थी. जिसकी रिपोर्ट बुधवार सुबह दुकानदार चंद्रकांत पिता नरेंद्र प्रसाद सोलंकी ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. किसी के कहने पर जब मैने जाकर देखा, तो 9 हजार रुपए, कीमती सामान और साड़ियां गायब थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू की गई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोर कैद हो गया. फुटेज के आधार पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ अब्बू लोधी सुभाष वार्ड देवरी निवासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो चोर ने मात्र ढाई सौ रुपए और 3 साड़ियां चोरी करना कबूल किया. "