मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर हुई दोस्ती, घूमने गए तो छात्रा के बना लिए अश्लील वीडियो, किए वायरल - छात्रा का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो शेयर

आजकल ऑनलाइन प्यार और दोस्ती की कई अच्छी तस्वीरें देखने मिली हैं तो कई दुष्परिणाम भी सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले से सामने आया है. जहां एक छात्रा की ऑनलाइन युवक से दोस्ती हो गई. वहीं दोस्ती के बाद जब दोनों मिले तो लड़के ने कुछ अश्लील वीडियो लड़की के बना लिए. बाद में वह उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो लड़के ने वीडियो वायरल कर दिए (boy shared girl vulgur video on social media).

boy shared girl vulgur video on social media
छात्रा के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Dec 22, 2022, 5:43 PM IST

छात्रा के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सागर।जिले के गढ़ाकोटा थाने में एक कॉलेज छात्रा को उसके दोस्त द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. कॉलेज छात्रा ने जब युवक की बात नहीं मानी, तो युवक ने वीडियो वायरल कर दिए(boy shared girl vulgur video on social media). वीडियो वायरल होने की जानकारी जब छात्रा के परिजनों को मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

फेसबुक पर हुई दोस्ती: गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि पीड़ित छात्रा की सोशल मीडिया पर रगोली गांव के युवक नेत्रराज लोधी से दोस्ती हुई थी ( boy and girl friendship online). दोस्ती के बाद दोनों ने एक दूसरे को अपने फोन नंबर दिए और बातचीत होने लगी. बातचीत होते-होते युवक ने छात्रा से मुलाकात करने को कहा और 3 दिसंबर को छात्रा जब कॉलेज आयी, तो युवक उसे अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने जब उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी युवक ने वीडियो वायरल कर दिए. जैसे ही छात्रा के वीडियो वायरल हुए तो छात्रा के परिजनों को जानकारी मिली. तब उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

MP में एक ही महिला से 2 दोस्तों को हुआ प्यार, फिर हुई कत्ल की वारदात

पुलिस ने किया मामला दर्ज: गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि कॉलेज छात्रा और आरोपी युवक के बीच सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. छात्रा ने थाने में आकर वीडियो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है, मामले की विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details