मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया थाली कटोरी बजाकर विरोध

By

Published : Jun 11, 2021, 10:50 PM IST

पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सागर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली कटोरी बजाकर विरोध जताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोपी लगाया है कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए खाद्य तेलों के दाम बढ़ाए गए.

sagar-congress-workers-protested-over-hike-in-petrol-diesel-and-crude-oil-prices-issue
कांग्रेसियों ने किया थाली कटोरी बजाकर विरोध

सागर।जिले के कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सिविल लाइन चौराहे पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के पास खड़े होकर थाली कटोरी बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान सागर की कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.

सागर: उफनती नदी में चट्टान पर फंसे 4 बच्चे, रेस्क्यू कर बचाया गया


कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में ही खाद्य तेलों में 50% से ज्यादा की मूल्य वृद्धि हुई है. सरसों तेल ₹200 प्रति लीटर से ज्यादा दाम पर बिक रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम है. बावजूद इसके केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.
केंद्र की बीजेपी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए मूल्य वृद्धि पर अंकुश नहीं लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details