सागर। आगामी एक साल बाद मप्र में विधानसभा चुनाव होने हैं और बुंदेलखंड के एकमात्र संभागीय मुख्यालय सागर में कांग्रेस की ग्रामीण और शहरी इकाई नेतृत्व विहीन हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिला ग्रामीण और शहरी इकाई को भंग कर दिया गया है. जहां तक शहर इकाई की बात करें, तो वहां पिछले 12 साल से रेखा चौधरी काबिज थी, उनका हटना तय था, लेकिन दूसरी तरफ कुछ महीनों पहले ही जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष बने स्वदेश जैन ने भी पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस का कहना है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से संगठन का गठन किया जा रहा है और जल्द ही ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाएगी, जो चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए समर्पण और निष्ठा के साथ काम करें. (Congress president election sagar)
पिछले 12 साल से शहर अध्यक्ष पद पर काबिज थी रेखा चौधरी:बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय के जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से रेखा चौधरी काबिज थी. रेखा चौधरी अनुसूचित जाति वर्ग से आती हैं. सागर शहर में अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें अध्यक्ष बनाया गया था. हाल ही में जब प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा तय किया गया कि जो पदाधिकारी चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह संगठन के पद छोड़ दें. तब रेखा चौधरी ने इस्तीफा दिया और कार्यकारिणी भंग कर दी गई. वहीं दूसरी तरफ पिछले साल ही सागर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काबिज हुए स्वदेश जैन ने भी पद से इस्तीफा दिया है. हालांकि उन्होंने पारिवारिक व्यस्तताओं का हवाला दिया, लेकिन कांग्रेस सूत्रों की मानें, तो पार्टी संगठन द्वारा उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, क्योंकि दोनों पदों पर कांग्रेस नए सिरे से जातिगत समीकरणों को संतुलित कर अध्यक्ष नियुक्त करना चाहती है.
प्रदेश आलाकमान के सामने दावेदारी पेश करने में जुटे दावेदार:विधानसभा चुनाव के ठीक एक साल पहले नए सिरे से जिला और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति होना है. ऐसे में दावेदार नेता अपनी दावेदारी में जुट गए हैं और भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष कमलनथ सहित प्रदेश के आला नेताओं के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. दावेदारों को साफ कह दिया गया है कि अगर चुनाव लड़ना है, तो चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. संगठन में चुनाव लड़ने वालों को पद नहीं दिए जाएंगे. ऐसी स्थिति में ज्यादातर दावेदार ऐसे सामने आ रहे हैं, जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. जहां तक शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद की बात करें,तो रामकुमार पचौरी, राजकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित और कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर प्रभु सिंह ठाकुर, जीवन पटेल, जगदीश यादव जैसे नाम सामने आ रहे हैं. सभी दावेदार अपने जाति के जनाधार के आधार पर दावा कर रहे हैं.(Sagar congress news)