छतरपुर। जिले में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. सागर संभाग के कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने नौगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीण इलाके में कानून-व्यवस्था के हालात जाने. कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने बापू डिग्री कॉलेज की नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया और ठेकेदार को तेजी से काम करने के निर्देश दिए.
सागर संभाग के कमिश्नर ने लिया कानून-व्यवस्था का जायजा, ग्रामीण इलाकों का किया दौरा - कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा
छतरपुर के नौगांव क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सागर संभाग के कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण इलाकों का दौरा भी किया.
कमिश्नर ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा
इसके बाद सागर कमिश्नर ग्राम दौरिया के स्कूल पहुंचे और बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा और खाने के संबंध में बच्चों से चर्चा करते हुए मिड डे मील को चखा. इस दौरान सागर रेंज के आईजी सतीश सक्सेना, डीआईजी अनिल महेश्वरी और नौगांव के तहसीलदार भानु प्रताप सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.