मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान रहें: सागर कलेक्टर की फेसबुक ID हैक, पैसे मांग रहे हैं हैकर्स - फेसबुक

सागर कलेक्टर की फेसबुक आईडी हैक हो गई है. कलेक्टर दीपक सिंह ने खुद वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी दी.

sagar-collectors-facebok-id-has-been-hacked
सागर कलेक्टर की फेसबुक ID हैक

By

Published : May 28, 2021, 5:22 AM IST

सागर।जिला कलेक्टर दीपक सिंह की फेसबुक आईडी हैक हो गई है. हैकर्स अब उनकी आईडी से सहयोग के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. जैसे ही कलेक्टर को अपने अकाउंट के हैक होने की खबर लगी, वैसे ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से किसी भी तरह का भुगतान न करने की अपील की.

कलेक्टर का फेसबुक अकाउंट हैक

दरअसल, कोरोना काल में एमपी में कई लोगों के साथ ऐसा हुआ है. सोशल प्रोफाइल के जरिए हैकर्स अब लोगों को चूना लगा रहे हैं. हैकर्स बड़े लोगों की आईडी हैक कर उनके परिचितों से पैसों की मांग करते हैं. सागर कलेक्टर दीपक सिंह की आईडी को हैक कर भी लोग ऐसा ही कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य अकाउंट भी उनके नाम से सोशल मीडिया पर नजर आते हैं. वहीं कलेक्टर दीपक सिंह ने वीडियो जारी करते हुए अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी दी है.

नीमच : सायबर ठगों के हौंसले बुलंद, पुलिसकर्मी ही हो रहे इनके शिकार

कलेक्टर की लोगों से अपील

उन्होंने कहा कि उनकी आईडी शरारती तत्वों ने हैक कर ली है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि हैकर्स उनके फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जनता से सहयोग राशि की मांग कर रहे हैं. ऐसे में दीपक सिंह ने अपील की है कि इस फेक आईडी से कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, न ही मांगी गई किसी भी राशि का भुगतान करें. उन्होंने यह भी अपील की है कि अगर उनकी आईडी से किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो उसे एक्सेप्ट न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details