सागर।जिला कलेक्टर दीपक सिंह की फेसबुक आईडी हैक हो गई है. हैकर्स अब उनकी आईडी से सहयोग के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. जैसे ही कलेक्टर को अपने अकाउंट के हैक होने की खबर लगी, वैसे ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से किसी भी तरह का भुगतान न करने की अपील की.
कलेक्टर का फेसबुक अकाउंट हैक
दरअसल, कोरोना काल में एमपी में कई लोगों के साथ ऐसा हुआ है. सोशल प्रोफाइल के जरिए हैकर्स अब लोगों को चूना लगा रहे हैं. हैकर्स बड़े लोगों की आईडी हैक कर उनके परिचितों से पैसों की मांग करते हैं. सागर कलेक्टर दीपक सिंह की आईडी को हैक कर भी लोग ऐसा ही कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य अकाउंट भी उनके नाम से सोशल मीडिया पर नजर आते हैं. वहीं कलेक्टर दीपक सिंह ने वीडियो जारी करते हुए अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी दी है.