सागर। प्रदेश में आला अधिकारियों के फेक सोशल मीडिया अकाउंट के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला सागर के कलेक्टर दीपक सिंह से जुड़ा है. उन्होनें फेसबुक पर अकाउंट के क्लोन होने की बात बताई साथ ही फॉलोअर्स और फ्रेंड्स से किसी भी तरह के आग्रह को स्वीकार न करने की अपील की है. इससे पहले भी सागर कलेक्टर ने फेक सोशल मीडिया अकांउट बनने की बात कही थी.
फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किसी की तस्वीरें निकालकर क्लोनिंग करना यह कोई नई बात नहीं है. हाल ही में सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट के क्लोनिंग की बात सार्वजनिक की थी. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की थी. उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उनके प्रोफाइल जैसे दिखने वाले किसी प्रोफाइल पर तवज्जो न दी जाए. अब 17 जून को सागर कलेक्टर ने फिर से इसी तरह की अपील की है. उन्होंने दोबारा फेसबुक अकाउंट की क्लोनिंग यानी कि डुप्लीकेट अकाउंट बनने की बात सार्वजनिक की है. इसकी शिकायत साइबर सेल में कर दी गई है.
BMC में Black Fungus के 23 मरीजों की बिगड़ी तबीयत, लगे थे ये इंजेक्शन