सागर।जिले के सागर झांसी फोल लेन रोड पर एक कार और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. कार सागर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि गाड़ी में स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे या नहीं.
सागर CMHO की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत - सागर न्यूज
NH-26 पर सागर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार कार में तीन से चार लोग सवार थे. जो घटना स्थल से दुर्घटना के बाद फरार हो गए. जबकि दुर्घटना में बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बाइक चालक का नाम प्रभुदयाल श्रीवास्तव था जो कि पीडब्लूडी का कर्मचारी बताया जा रहा है. मृतक ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था कि अचानकर सागर बाईपास एनएच 26 खेजरा फाटक के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची बांदरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.