सागर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सागर शहर के लिए सिटी बस सेवा की शुरुआत हो गई है. नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार बस में खुद यात्रा कर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. फिलहाल सिटी बस सेवा 12 बसों के साथ शुरू की गई है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मेनपानी आवासीय कालोनी से सागर में संचालित होने वाली 12 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 30 बसों की स्वीकृति के साथ सागर में सिटी बस सेवा को शुरू कराया है. जिनमें से 12 सिटी बस आज शुरू हो गई हैं.
प्रदेश के महानगरों में शामिल हुआ सागर: आज मध्य प्रदेश के उन शहरों में सागर का नाम शुमार हो गया है. जिन शहरों में सिटी बस सेवा का संचालन किया जाता है. इस तरह प्रदेश में सिटी बसों के संचालन वाले शहरों में एक और शहर का नाम जुड़ गया. सागर में रविवार से पीपीपी मोड पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. फिलहाल सागर शहर के 4 रूट पर 12 सिटी बसें चलेंगी, जिनके 81 स्टॉपेज शहर के प्रमुख स्थानों पर रहेंगे. नगर निगम सागर ने अमृत योजना के तहत सिटी बसों के संचालन के लिए स्वीकृत मार्गों पर किराया भी निर्धारित कर दिया है.
ये रहेगा सिटी बस का किराया:उप परिवहन आयुक्त ने तय रूट पर सफर करने यात्रियों के लिए किराया तय कर दिया है. 0 से 25 किलोमीटर तक के लिए 7 रुपए से 35 रुपए तक किराया तय किया गया है. सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को नगर निगम क्षेत्र और इससे लगे 25 किलोमीटर के दायरे में ही सिटी बसों के संचालन की अनुमति दी गई है. इस रूट में मुख्य बाजार जैसे कटरा, बड़ा बाजार, सराफा आदि जैसे इलाकों में बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ताकि आम ट्रैफिक बाधित नहीं हो बसों को शहर की चौड़ी सड़कों पर चलाया जाएगा.