सागर।जिले की नरयावली तहसील के लुहारी गांव में एक प्राइमरी स्कूल के दर्जन भर से ज्यादा बच्चों ने छुट्टी के बाद रतनजोत का बीज खा लिया. जिसमें बच्चों को तबीयत बिगड़ गयी. बच्चों को पहले पेट में जलन की शिकायत हुई और इसके बाद बच्चे उल्टियां करने लगे. आनन-फानन में बच्चों के परिजन इलाज के लिए नरयावली स्वास्थ्य केंद्र में ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चार बच्चों की हालत गंभीर होने की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों की टीम को नरयावली के लुहारी गांव भेजा. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ है और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं जिला कलेक्टर ने एक स्वास्थय परीक्षण दल आज लुहारी गांव भेजा है.
क्या है मामला:दरअसल शुक्रवार शाम को नरयवाली तहसील के लुहारी गांव में तब हडकंप मच गया. जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचे बच्चे पेट में जलन की शिकायत के साथ-साथ उल्टियां करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार लुहारी की प्राथमिक शाला के बच्चों ने स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय रतनजोत के बीज खा लिए. थोड़ी देर में बच्चों को पेट में जलन होने लगी और बच्चे उलटी करने लगे. बच्चों की हालत बिगड़ती देख उनके परिजन उन्हें नरयावली स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचेय जहां बच्चों के प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया.
अस्पताल में इलाजरत एक बच्ची ने बताया कि स्कूल से लौटते समय रास्ते में पडे़ बीज हम लोगों ने खा लिए थे. जिसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ गयी. सबके पेट में जलन होने लगी और उल्टियां होने लगी. बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल से आते वक्त बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिए और घर पहुंचते ही सबकी तबीयत बिगड़ गयी.