मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस केंद्रीय जेल के सामने यूनिवर्सिटी फेल, कारागार में रहकर कैदी ले रहे हायर एजुकेशन

Sagar Central Jail Innovation: अपराध के बाद मिली सजा काटने वाले कई कैदी अपराध की दुनिया से निकलकर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए जेल में पढ़ाई कर रहे हैं. खास बात ये है कि निरक्षर कैदी जहां साक्षर हो रहे हैं, तो पढ़े-लिखे कैदी ऐसी डिग्रियां हासिल कर रहे हैं, जो उन्हें सजा के बाद एक नया जीवन शुरू करने में मददगार साबित होंगी. हम बात कर रहे हैं सागर केंद्रीय जेल की.

Sagar Central Jail Innovation
सागर केंद्रीय जेल कैदी ले रहे हायर एजुकेशन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:50 PM IST

सागर केंद्रीय जेल कैदी ले रहे हायर एजुकेशन

सागर।सागर केंद्रीय जेल में रोजाना सैकड़ों कैदी पढ़ाई-लिखाई कर सजा के बाद अपना जीवन सुधारने की पहल कर रहे हैं. यहां के कई कैदी एमबीए, एमएसडब्ल्यू और दूसरे व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़कर डिग्री हासिल कर रहे हैं. जेल में एक बंदी शिक्षा समिति का गठन किया गया है. इस समिति के गठन के जरिए ऐसे कैदियों की जानकारी जुटाई गयी, जो निरक्षर हैं. कैदियों को जेल में स्थित स्कूल में साक्षर किया जा रहा है. जेल में निरक्षर कैदियों को साक्षर करने का काम भी जेल के शिक्षकों की निगरानी में कैदी कर रहे हैं, जो पढ़े लिखे हैं. निरक्षर कैदियों को नाम लिखना, बारहखड़ी, पहाड़ा और एबीसीडी पढ़ाई जाती है. फिलहाल 90 निरक्षर कैदी साक्षरता कार्यक्रम का लाभ ले रहे हैं.

साक्षर कैदियों को स्कूली शिक्षा :इसके अलावा जेल में कई कैदी ऐसे हैं, जो साक्षर होने के बाद स्कूली शिक्षा हासिल करने का काम कर रहे हैं. ऐसे कैदियों की संख्या करीब 60 है. साक्षर बनाए गए कैदियों का मूल्यांकन कर स्कूली शिक्षा के लिए उनकी रुचि के अनुसार चयन किया जाता है. स्कूली शिक्षा के लिए शिक्षक और जिज्ञासु बंदियों का नामांकन किया जाता है और सुबह 8 से 10 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नियमित शिक्षाएं संचालित की जाती हैं. प्राथमिक कक्षाओं में पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई कराई जाती है. प्राथमिक शिक्षा के बाद बंदियों का मूल्यांकन कर राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की विभिन्न परीक्षाओं के जरिए कैदियों को 12 वीं तक की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. बाकायदा साल में तीन बार फरवरी, अप्रैल और सितंबर में इनकी परीक्षा आयोजित की जाती है.

साक्षर कैदियों को स्कूली शिक्षा

उच्च शिक्षा हासिल कर रहे कैदी :केंद्रीय जेल सागर में मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय और इग्नू के दो केंद्र प्रारंभ किए गए हैं. इग्नू द्वारा संचालित बीए, बीकॉम और बीएजी कोर्स में कल 64 बंदी डिग्री हासिल कर रहे हैं. इसके अलावा भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 17 कैदी उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं. जिनमें बीए, बीकॉम, बीबीए, एमबीए, एमए और एमएसडब्ल्यू जैसे कोर्स कर रहे हैं. सागर केंद्रीय जेल के तीन बंदी लॉ की डिग्री के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं तो तीन कैदी सोशल वर्क में मास्टर डिप्लोमा की तैयारी कर रहे हैं. डिप्लोमा पाठ्यक्रम में करीब 40 कैदी इस बार शामिल हुए हैं.

खुद का व्यवसाय करेंगे कैदी :हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी प्रवीण कुमार इन दिनों सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रवीण कुमार 2012 से सागर केंद्रीय जेल में हैं और जेल से छूटने के बाद खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं. उनका कहना है कि जब में जेल से बाहर था तो मैंने बी कॉम किया था. फिर जेल में पिछले साल भोज मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र की सुविधा शुरू हुई. मुझे जेल के अधिकारियों ने बताया कि जेल में रहकर एमबीए कोर्स भी कर सकता हूं. मैंने आवेदन किया और अभी सेकंड ईयर की तैयारी कर रहा हूं. जेल में मैंने कंप्यूटर कोर्स भी किया है. डिग्री पूरी होने के बाद रिहा होकर मैं खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता हूं.

ALSO READ:

कैदी कर रहे निरक्षर को साक्षर :कैदी किशोर भागवत 12वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं और जो अभी कैदियों को साक्षर करने का काम कर रहे हैं. किशोर भागवत बताते हैं कि मैंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. यहां जेल अधिकारियों ने मुझे शिक्षक बनाया है और मैं निरक्षर कैदियों को पढ़ाता हूं. निरक्षर कैदियों को मैंने पहले नाम लिखना सिखाया. किताबें पढ़ना सिखा रहा हूं. इसके अलावा कैदियों को अपना नाम लिखना, बारहखड़ी, पहाड़ा भी सिखा रहा हूं. वहीं, जेल अधीक्षक दिनेश नरवारे कहते हैं कि जेल में हम लोगों ने देखा कि बहुत सारे लोग या तो निरक्षर हैं या कम पढ़े लिखे हैं. हम लोगों ने यहां साक्षरता कार्यक्रम शुरू किए हैं. जिसमें जो कैदी पढ़े लिखे हैं, उनकी मदद से निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details