मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Bundelkhand Medical: BMC में सुरक्षित नहीं नवजात, लड़की समझ बच्चा चुराया बाद में सीढ़ियो पर छोड़ा

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. बुर्कापोश महिलाओं ने एक नवजात को चोरी कर लिया लेकिन बाद में उसे सीढ़ियों पर छोड़कर चली गई, माना जा रहा है कि महिलाओं ने लड़का समझ बच्चे को चुराया हो लेकिन लड़की होने के चलते उसे छोड़कर चली गई. Sagar Bundelkhand Medical College, Sagar Medical College try to child theft, Baby found on stairs in hospital

Sagar Bundelkhand Medical
बीएमसी में सुरक्षित नहीं नवजात

By

Published : Sep 22, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:33 PM IST

सागर। बुंदेलखंड का एकमात्र मेडिकल कॉलेज अपने इलाज के लिए कम बदहाल अव्यवस्थाओं के लिए ज्यादा मशहूर रहता है. गोपालगंज थाने में हुई शिकायत के बाद खुलासा हुआ है कि बुधवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक नवजात शिशु को चुराने का प्रयास किया गया था, लेकिन नवजात को चुराने वाली बुर्कापोश औरतें सीढ़ियों पर ही उसे छोड़ कर चली गईं. नवजात के कपड़े पूरी तरह से उतारे गए थे और फिर उसे वैसा ही सीढ़ियों पर छोड़ दिया गया. माना जा रहा है कि बुर्कापोश औरतें किसी लड़के को चुराने की फिराक में आई थीं, लेकिन नवजात लड़की होने के कारण सीढ़ियों पर छोड़ कर भाग गईं. इस मामले में बीएमसी की बदहाल व्यवस्था उजागर हुई है, क्योंकि बीएमसी के ज्यादातर सीसीटीवी बंद पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में नवजात चुराने की कोशिश करने वाली महिलाओं तक पुलिस का पहुंचना नामुमकिन नजर आ रहा है. Sagar Bundelkhand Medical College, Sagar Medical College try to child theft

BMC में सुरक्षित नहीं नवजात

क्या है मामला: गोपालगंज थाना में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें बुधवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हुई घटना का हवाला दिया गया है. बीएमसी द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि सुबह 11 बजे पटकुई बरारू गांव की निवासी रीना शिल्पी अपने पति राजू शिल्पी के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज आई थी. रीना शिल्पी कापर टी लगवाने के लिए वार्ड 14 में रुक गई और उसका पति बेटी का जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए चला गया. जैसे ही रीना शिल्पी का नंबर आया,तो मेडिकल स्टाफ ने बच्ची अटेंडर को सौंपकर अंदर आने को कहा. तब तक रीना का पति वापस नहीं आया था. ऐसे में रीना ने वार्ड में ही मौजूद दो बुर्कापोश औरतों के लिए अपनी बेटी सौंप दी और खुद कापर टी लगवाने चली गई. जैसे ही वह वापस आई तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि दोनों बुर्कापोश औरतें गायब हो चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और बच्ची की तलाश शुरू हो गई. अफरातफरी के माहौल में वार्ड नंबर 6 के पास की सीढ़ियों में एक थैला लावारिस हालत में मिला. जिसमें रीना की नवजात बच्ची मौजूद थी, लेकिन उसके कपड़े नहीं थे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बच्चे को चुराने वाली औरतों ने लड़का समझ चुराया होगा और लड़की पाए जाने पर उसे छोड़कर भाग गईं.

Satna Child Kidnapped: सतना जिला अस्पताल में 3 वर्ष का बच्चा चोरी होने से मचा हड़कंप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस की लाज बची

पुलिस ने मांगे सीसीटीव्ही फुटेज,तो प्रबंधन ने खड़े किए हाथ: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की बदहाल व्यवस्था की हकीकत तब सामने आई, जब मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने आज मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगे, लेकिन प्रबंधन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ज्यादातर सीसीटीवी बंद पड़े हुए हैं. जिस रास्ते का महिलाओं ने आने जाने के लिए उपयोग किया होगा. इस मामले में बीएमसी के अधीक्षक डॉ एसके पिपल का कहना है कि प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना गोपालगंज थाने को दी गई है, जो बच्चा चोरी के प्रयास के मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. (Sagar Bundelkhand Medical College) (Sagar Medical College try to child theft) (Baby found on stairs in hospital)

Last Updated : Sep 23, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details