सागर।शहर के हृदय स्थल गौर मूर्ति पर गुरुवार की शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन करने की कोशिश की गई. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए. बीजेपी के जिलाध्यक्ष और विधायक के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ के उस बयान का विरोध कर रहे थे, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहा था. भाजपा कार्यकर्ता शहर कांग्रेस कार्यालय के सामने कमलनाथ का पुतला दहन करने पहुंचे थे. वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी नारेबाजी करते उनके सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच झड़प की स्थिति बन गई. इस स्थिति को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं भाजपा ने आगे जाकर कमलनाथ का पुतला दहन किया.
भाजपा का कमलनाथ के बयान पर प्रदर्शन: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के बयान के विरोध में बीजेपी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. सागर में भी जिला अध्यक्ष गौरव सिसोदिया और स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में बीजेपी के कई कार्यकर्ता कमलनाथ का पुतला दहन करने के लिए पहुंचे थे. गौर मूर्ति पर जैसे ही भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के तरफ नारेबाजी करते हुए बढ़े और पुतला दहन की कोशिश की, इस बीच कांग्रेस उनके सामने आ गई. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के बीच जमकर लात घूंसे चले. पुलिस को स्थिति काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक अलग-अलग किया. इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ के पुतला दहन पर अड़े रहे. विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में उग्र प्रदर्शन करते हुए कमलनाथ का पुतला दहन किया गया.