सागर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महज एक साल ही बाकी है. चुनावी साल में मतदाताओं को रिझाने के लिए नेतागण कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खासकर सत्तापक्ष के मंत्रीगण भारी भरकम पैसा खर्च करके कथाओं और धार्मिक आयोजन के जरिए जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस कड़ी में सत्तापक्ष के मंत्रीगण सबसे आगे है और बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन कर रहे है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन हो चुका है. कृषि मंत्री कमल पटेल के क्षेत्र में 7 दिसंबर और भूपेंद्र सिंह के क्षेत्र में 9 दिसंबर से भागवत कथा का आयोजन होने वाला है. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्र 5 दिसंबर को गढ़ाकोटा में कथा प्रारंभ हो चुकी है. (sagar bjp ministers engaged in katha)
बुंदेलखंड के मंत्रीगण लगे हैं धार्मिक आयोजनों मेंः बुंदेलखंड में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जमकर बोलबाला है. उनके अनुयायियों की संख्या काफी ज्यादा है. खासतौर पर उनकी कथाओं में भारी संख्या में लोग जुटते हैं. इसी बात को ध्यान रखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में उनकी कथा का आयोजन पिछले माह करा चुके हैं.अब बुंदेलखंड के अजेय योद्धा कहे जाने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में भक्तमाल कथा का आयोजन किया है. यह काफी विशाल आयोजन है. और इसमें काफी संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों से संत पहुंचे हैं. इसके साथ ही शिवराज सिंह के करीबी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में कमल किशोर नागर की कथा का आयोजन कराने वाले हैं. 9 दिसंबर से खुरई में कमल किशोर नागर की कथा का आयोजन होगा. बुंदेलखंड के अलावा अन्य इलाकों में भी मंत्री गण धार्मिक आयोजन के जरिए जनता को रिझाने में जुटे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र हरदा में भी धार्मिक आयोजन करा रहे हैं. (Ministers bundelkhand engaged in religious events)