मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त, चलाया रोको टोको अभियान

एमपी के सागर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. संक्रमण को लेकर जिला अधिकारी ने निर्देश दिए हैं, जिसमें उन्होंने नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सख्ती बरतने के कहा है. वहीं मास्क की अनिवार्यता को समझाने के लिए रोको टोको अभियान चलाया है.

रोको टोको अभियान
रोको टोको अभियान

By

Published : Mar 27, 2021, 6:55 PM IST

सागर। शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन शक्ति पर उतर आया है. खासकर बुधवार को अचानक 63 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्ती बरतना शुरू कर दी गई है. मास्क के लिए 'रोको टोको' अभियान चलाया जा रहा है. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा जो लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

सागर में चलाया रोको टोको अभियान.

गाइडलाइन के पालन न करने पर जुर्माना
प्रशासन कोरोना गाइडलाइन के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. हिदायत के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, तो 'रोको टोको' अभियान के तहत 100 रुपये का स्पॉट फाइन लगाया जा रहा है, जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल नहीं बनाए गए हैं. वहां 250 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि हम लोग सख्ती बरतना नहीं चाहते हैं लेकिन समझाइश के बाद भी जब लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण जुर्माने लगाया जा रहा है.

होली घर पर मनाने की दी सलाह
सागर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लोगों से होली और अन्य त्योहार घर पर मनाने की अपील कर रहा है. सामूहिक होली और होली पर होने वाले आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः इंदौर में बढ़ रहे कोरोना केस, सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से की चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details