सागर। देवउठनी एकादशी पर एक पानी से भरे गड्ढे में नहाने पहुंचे दो सगे भाई और उनके एक दोस्त की मौत का मामला सामने आया है. जिले के आगासौद थाना के देहरी गांव के हाई स्कूल के पीछे बने गड्ढे में तीनों लड़के नहाने गए थे, जहां पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई है. बच्चों के डूबने की जानकारी लोगों को काफी देर बाद मिली, जब बच्चों के शव पानी के ऊपर आ गए. कपड़े धोने गई महिला ने ग्रामीणों को जानकारी दी और ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव गड्ढे से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है घटनाक्रम:आगासौद थाना से मिली जानकारी के अनुसार इलाके के देहरी गांव के हाईस्कूल के पीछे एक पानी से भरा गड्डा है. इसमें डूबने से दीपक 7 वर्ष (पिता राजेश आदिवासी) , संजय 6 वर्ष (पिता राजेश आदिवासी), मानवी 7 वर्ष (पिता महेंद्र आदिवासी) की मौत हो गयी है. पुलिस को घटना की जानकारी तब लगी, जब गांव की बुजुर्ग महिला कपड़े धोने के लिए स्कूल के पीछे बने गड्ढे पर पहुंची. जहां उसने देखा कि गड्ढे के किनारे बच्चों के कपड़े रखे हैं और शव पानी के ऊपर आ गये हैं.