मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में बड़ा हादसा, एकादशी पर पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत - Sagar three children drowned in pit

Sagar Three children drowned in Pit: देवउठनी एकादशी पर सागर में गुरुवार को एक दु:खद घटना सामने आई है. यहां पर तीन बच्चों की नहाने के दौरान एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.

Sagar three children drowned in pit
सागर में 3 बच्चों की डूबकर मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:49 PM IST

सागर। देवउठनी एकादशी पर एक पानी से भरे गड्ढे में नहाने पहुंचे दो सगे भाई और उनके एक दोस्त की मौत का मामला सामने आया है. जिले के आगासौद थाना के देहरी गांव के हाई स्कूल के पीछे बने गड्ढे में तीनों लड़के नहाने गए थे, जहां पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई है. बच्चों के डूबने की जानकारी लोगों को काफी देर बाद मिली, जब बच्चों के शव पानी के ऊपर आ गए. कपड़े धोने गई महिला ने ग्रामीणों को जानकारी दी और ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव गड्ढे से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत

ये है घटनाक्रम:आगासौद थाना से मिली जानकारी के अनुसार इलाके के देहरी गांव के हाईस्कूल के पीछे एक पानी से भरा गड्डा है. इसमें डूबने से दीपक 7 वर्ष (पिता राजेश आदिवासी) , संजय 6 वर्ष (पिता राजेश आदिवासी), मानवी 7 वर्ष (पिता महेंद्र आदिवासी) की मौत हो गयी है. पुलिस को घटना की जानकारी तब लगी, जब गांव की बुजुर्ग महिला कपड़े धोने के लिए स्कूल के पीछे बने गड्ढे पर पहुंची. जहां उसने देखा कि गड्ढे के किनारे बच्चों के कपड़े रखे हैं और शव पानी के ऊपर आ गये हैं.

ये भी पढ़ें:

बुजुर्ग महिला ने तत्काल ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया और आगासौद थाने में जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही आगासौद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पानी के ऊपर आ गए तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चों के शव करीब चार से पांच घंटे पहले पानी के ऊपर आ गए थे. पुलिस ने शव पंचनामा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए बीना सिविल अस्पताल भेजा है.

मृतकों में दो सगे भाई :पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया है कि गुरुवार को एकादशी पर नहाने का बोलकर बच्चे घर से गए थे, जिनमें दीपक (7) और संजय (6) दोनों सगे भाई थे और मानवी (7) साल का उनका दोस्त था. दोनों भाईयों ने घर नहाने जाने का बोला, लेकिन घर पर स्कूल के पीछे बने गड्ढे में नहाने के बारे में नहीं बताया. घर के लोग ये समझते रहे कि नहाने के बाद बच्चे खेल रहे होंगे. जिस गड्ढे में डूबकर बच्चों की मौत हुई है, वो करीब 5 फीट गहरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details