सागर। जिले के गढ़ाकोटा थाने के चनौआ मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में पिता और दो बेटों की मौत का मामला सामने आया है. पिता और दोनों बेटे सागर के चनाटोरिया गांव में एक विवाह समारोह में शहनाई बजाकर गांव वापस लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव तत्काल गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया.
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर:सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर चनौआ गांव के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और उसके दो बेटों की मौत हो गई. घटना रविवार शाम उस वक्त घटी, जब गढ़ाकोटा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर पिता और दो बेटे सवार थे. कार की टक्कर से बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार नरेटा गांव निवासी अशोक बंसल और उनके दो बेटे राहुल और विशाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
शहनाई बजाकर गांव लौट रहे थे बाइक सवार: गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि ''नरेटा गांव के अशोक बंसल अपने दो बेटों विशाल और राहुल के साथ बाइक से चना टोरिया में शादी समारोह में शहनाई बजा कर वापस अपने गांव नरेटा लौट रहे थे. जहां रास्ते में दमोह तरफ से आ रही कार के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टककर मार दी. इस आमने सामने की टक्कर में तीनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.''